Fashion

Maharashtra Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray On India Bharat PM Modi BJP RSS Bal Thackeray Godhra Violence Pulwama Attacks


Uddhav Thackeray Statement: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी हाल ही में मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सफल बैठक के बाद घबरा गई है और इसलिए देश का नाम बदलने का प्रयास कर रही है. जलगांव में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर बोलते हुए, ठाकरे ने कहा, “जब से हमने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा है, तब से बीजेपी परेशान है. अब वे देश का नाम बदलकर ‘भारत’ रख रहे हैं. लेकिन हम इन सभी नाम बदलने वाले खेलों में शामिल नहीं होंगे. हम 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री को ही बदल देंगे…बीजेपी सत्ता में नहीं लौटेगी.”

उद्धव ठाकरे ने बोला बड़ा हमला
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ठाकरे ने कहा कि बीजेपी यह जानकर घबरा गई है कि वे 2024 में फिर से सत्ता में नहीं आ रहे हैं और इसलिए वे सत्ता में वापस आने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और जीतने के लिए देश में “गोधरा जैसी हिंसा या पुलवामा जैसे हमले की साजिश रच सकते हैं”.

बीजेपी पर लगाये ये आरोप
ठाकरे ने आगे कहा, “2024 में, बीजेपी चुनाव हारने जा रही है और इसलिए पार्टी घबरा गई है… ऐसी स्थितियों में, जैसा कि सत्यपाल मलिक ने कहा…, पार्टी या तो राम मंदिर उद्घाटन के दौरान गोधरा जैसा दंगा करा सकती है या पुलवामा जैसा हमला कर सकती है.” सत्यपाल मलिक ने कहा था कि पुलवामा हमला इन्हीं लोगों (बीजेपी) द्वारा रचा गया था. मतलब सत्ता के लिए आप मेरे देश के जवानों की जान से खेल सकते हैं…? आप सर्जिकल स्ट्राइक भी कर सकते हैं? याद रखें युद्ध देश के लिए लड़े जाते हैं, चुनाव के लिए नहीं.”

RSS और बीजेपी पर निशाना
आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए, उद्धव ने कहा कि वे देश के प्रतीकों को “चोरी” कर रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी कोई महान नेता नहीं बना सकी है. उन्होंने कहा, “उन्होंने वोट के लिए वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस को चुरा लिया और अब वे मेरे पिता को भी चुरा रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: कोल्हापुर में अजित पवार गुट का शक्ति प्रदर्शन, NCP चीफ शरद पवार को लेकर किया बड़ा दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *