Maharashtra Rain: मुंबई में बारिश बढ़ा रही लोगों की परेशानी, पानी में डूबा ईस्टर्न एक्सप्रेसवे
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Rain:</strong> महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अभी हालात काबू में है, लेकिन लगातार बारिश हो रही है. वही बारिश के चलते ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर बारिश का असर पड़ा है. महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी बाढ़ से हालात खराब हैं. शहर में पानी भरा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश ने कहर मचा रखा है. कई जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रखी है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आधी रात से हुई झमाझम बारिश</strong><br />बता दें कि, आधी रात से हुई मुंबई में झमाझम बारिश के चलते ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर बारिश का असर पड़ा है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं. मुंबई में भी स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है. लगातार एक घंटे से तेज बारिश के कारण मुंबई की सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं. लोगों की कमर तक पानी भर गया है. मुंबई में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और शहर में यातायात बाधित हो गया. उपनगरों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश से अंधेरी, कुर्ला, घाटकोपर, चेंबूर और कुछ अन्य स्थानों पर कुछ निचले इलाकों में जलजमाव हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नांदेड़ में रेस्क्यू</strong><br />नांदेड़ की बिलोली तहसील के 12 गांवों के लगभग 1,000 लोगों को जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. विभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मराठवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 213.75 मिमी बारिश दर्ज की गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आदिवासी गांव में भयावह भूस्खलन</strong><br />इसके अलावा मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर तटीय रायगढ़ जिले की खालापुर तहसील में एक पहाड़ी पर स्थित आदिवासी गांव में बुधवार रात भूस्खलन हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि गांव के 48 में से कम से कम 17 मकान पूरी तरह से या आंशिक रूप से मलबे में दब गए. इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि शनिवार को भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गई, जबकि 81 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Landslide in Maharashtra: रायगढ़ में आज फिर शुरू हुआ रेस्क्यू, 81 लोग अब भी हैं लापता" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/raigad-landslide-ndrf-rescue-operation-cotninues-in-raigad-81-people-are-still-missing-maharashtra-2458765" target="_blank" rel="noopener">Landslide in Maharashtra: रायगढ़ में आज फिर शुरू हुआ रेस्क्यू, 81 लोग अब भी हैं लापता</a></strong></p>
Source link