Maharashtra Pushpak Express Train Accident Fire Rumor Chain Pulling Karnataka Express Know 10 big updates
Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार (22 जनवरी, 2025) को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि किसी ने अफवाह उड़ा दी कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगी है और ये सुनकर वहां पर भगदड़ मच गई. आग फैलने के डर से सवार यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसने यात्रियों को कुचल दिया. हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हो गए हैं.
हादसे के बाद प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार की 108 एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां वहां रेस्क्यू के लिए भेजी गई हैं. वहीं घटनास्थल पर एसपी, एडिशनल एसपी, कलेक्टर और डिवीजनल रेलवे मैनेजर सहित स्थानीय अधिकारी भी पहुंच गए हैं. ट्रेन हादसा इतना बड़ा है कि इसको लेकर कई सवाल पैदा हो रहे हैं कि ये हादसा कैसे हुआ, कहां हुआ आदी. आइये नजर डालते हैं महाराष्ट्र ट्रेन हादसे की 10 बड़ी बातों पर.
पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की 10 बड़ी बातें
1- इस ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तो वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
2- ये हादसा महाराष्ट्र के जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच का है. यहां पर पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई की ओर जा रही थी तो वहीं कर्नाटक एक्सप्रेस दिल्ली की ओर जा रही थी. यह भयावह रेल दुर्घटना बुधवार शाम 4.19 बजे परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुई. ये हादसा मुंबई से 400 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है.
3- यात्रियों ने बताया कि किसी ने ये कहा कि ट्रेन में आग लग गई है. आग के डर से यात्रियों ने चेन पुलिंग की. चेन पुलिंग के साथ ही यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. इसी के तुरंत बाद बगल से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
4- हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर कहा है, “जलगांव जिले के पचोरा के पास एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है. मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में कलेक्टर भी वहां पहुंच रहे हैं.”
5- हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा है कि कुछ यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस पर अलार्म चेन खींची और ट्रेन से उतर गए. दूसरी तरफ से बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी. इसकी चपेट में आने से कुछ यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. कई लोग भुसावल से ट्रेन में चढ़े थे और उनमें से एक ने अलार्म चेन खींची. इसके बाद वह लोग ट्रेन से उतर गए. उन्होंने या तो गलत तरीके से ट्रेन को पार करने की कोशिश की या तो पटरियों पर खड़े हो गए. दिलीप कुमार ने बताया कि भुसावल मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, मेडिकल टीम वहां मौजूद है, स्थानीय प्रशासन भी वहां मौजूद है. रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर भी वहां मौजूद हैं. अन्य वरिष्ठ डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.
6- हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.
7- एएनआई के मुताबिक, नासिक रेलवे मंडल आयुक्त प्रवीण गेडाम ने पुष्पक रेल हादसे पर कहा, “पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोग घायल हैं. जिला अधिकारी, जिला अधीक्षक और सभी वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र सरकार की 108 एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां वहां भेजी गई हैं. रेलवे की रेस्क्यू वैन भी वहां पहुंच गई हैं. प्रशासन की ओर से पूरी मदद की जा रही है. लोग वहां जिलाधिकारी कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.”
8 – हादसे को लेकर ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चेन पुलिंग का कारण आग थी या अफवाह.
9 – महाराष्ट्र ट्रेन हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. इसको लेकर उन्होंने महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात कर जानकारी ली है. एक्स पर केंद्रीय गृह मंत्री ने लिखा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
10 – हादसे के बाद महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल, जो जलगांव के पालक मंत्री भी हैं, ने कहा कि सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, जिसके बाद अधिक जानकारी उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें- जेडीयू ने पहले दिखाए तेवर, फिर किया डैमेज कंट्रोल! जानें नेता पर एक्शन का क्या है माजरा