Maharashtra Pune Tourist and Nepal pilot died while paragliding in Goa
Maharashtra News: महाराष्ट्र के एक 27 वर्षीय पर्यटक और एक 26 वर्षीय पायलट की शनिवार (18 जनवरी) को उत्तरी गोवा के क्वेरिम में पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने पर्यटक की पहचान पुणे निवासी शिवानी दाबले के रूप में की है, जबकि पैराग्लाइडिंग पायलट की पहचान नेपाल निवासी सुमन नेपाली के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, यह घटना क्वेरिम पठार पर शाम 4.30 से 5 बजे के बीच हुई.
पुलिस ने बताया कि पैराग्लाइडर ने पर्यटक के साथ केरी पठार से उड़ान भरी थी और वह कम ऊंचाई पर उड़ रहा था. इसी दौरान पैराग्लाइडर की एक रस्सी टूट गई और वे अलग-अलग चट्टानों से टकरा गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद दोनों को गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कंपनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि हमने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने पैराग्लाइडिंग का आयोजन करने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.
आरोप है कि उन्होंने उचित प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बिना जानबूझकर अपने पैराग्लाइडर पायलट को पर्यटकों के साथ पैराग्लाइडिंग गतिविधियों का संचालन करने की अनुमति दी. उन्होंने कहा कि यह जानते हुए कि उनके कृत्य से मानव जीवन को खतरा हो सकता है.