Maharashtra Politics Vanchit Bahujan Aaghadi chief Prakash Ambedkar targeted BJP and Congress | Maharashtra Elections: मेरा हाल तो ‘रजिया गुंडों में फंस गई’ जैसा हो गया
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले मुझे गाली देते हैं तो कांग्रेस वाले मुझे बीजेपी की बी-टीम कहते हैं.
शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रकाश आंबेडकर ने लिखा, “अगर मैं दलितों, आदिवासियों, ओबीसी, मुसलमानों और मजलूम के लिए और हिन्दू राष्ट्र के खिलाफ आवाज उठाता हूं, तो बीजेपी वाले मुझे गाली देते हैं. अगर मैं कांग्रेस और उनके सहयोगियों की दलित, आदिवासी, ओबीसी, मुसलमान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता हूं, तो कांग्रेस वाले मुझे बीजेपी की बी-टीम कहते हैं. मेरे हाल “रजिया गुंडों में फंस गई” जैसा हो गया है.
इससे पहले 18 अक्टूबर को उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब शरद पवार सीएम थे तब उन्होंने फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से दुबई में मुलाकात की थी और सोने की चेन उपहार में दी थी. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई.
अगर मैं दलितों, आदिवासियों, ओबीसी, मुसलमानों और मज़लूम के लिए और हिन्दू राष्ट्र के खिलाफ आवाज उठाता हूँ, तो बीजेपी वाले मुझे गाली देते हैं।
अगर मैं कांग्रेस और उनके सहयोगियों की दलित, आदिवासी, ओबीसी, मुसलमान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता हूं, तो कांग्रेस वाले मुझे बीजेपी…
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) October 19, 2024
महाराष्ट्र में 20 नवंबर, 2024 को चुनाव
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहां दो गठबंधनों महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी से महाविकास अघाड़ी को आगामी चुनाव में नुकसान हो सकता है. दरअसल, हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन को लेकर दोनों के बीच मतभेद हुआ था. जिसके बाद वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने अपना अलग रास्ता चुना था. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रकाश आंबेडकर का बड़ा दावा, ‘CM रहते हुए शरद पवार ने दाऊद इब्राहिम से…’