Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इस लोकसभा सीट से अमोल कोल्हे के नाम पर लग गई मुहर? जयंत पाटिल ने दिए संकेत
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Politics: </strong>महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एनसीपी के अंदर सीट आवंटन को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में पुणे के निसर्ग मंगल कार्यालय में शिरूर लोकसभा क्षेत्र की बैठक हुई. उस वक्त प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार, शिरूर के मौजूदा सांसद अमोल कोल्हे समेत कई इच्छुक उम्मीदवार मौजूद थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले जयंत पाटिल?</strong><br />एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से जब मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकसभा में अमोल कोल्हे का काम अच्छा रहा है और उन्हें संसद रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है. इसी समय, निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है. मुख्य रूप से ट्रैफिक जाम और बैलगाड़ी दौड़ की समस्या का समाधान किया गया है. इसको लेकर नागरिकों में अच्छी चर्चा है और आज की बैठक में सभी ने अमोल कोल्हे के नाम का पुरजोर समर्थन किया है. लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अन्य दो दलों (ठाकरे समूह शिवसेना और कांग्रेस) को विश्वास में लेकर अंतिम निर्णय लेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>MVA में भी सीट आवंटन को लेकर चर्चा जारी</strong><br />एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सोमवार को कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन तय करते समय "वैकल्पिक योग्यता" महत्वपूर्ण होगी. पुणे जिले में लोकसभा सीटों की एनसीपी समीक्षा बैठक के दौरान यहां बोलते हुए, विधान सभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद वर्तमान में एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे द्वारा प्रतिनिधित्व वाली शिरूर लोकसभा सीट पर निर्णय लिया जाएगा. बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को एनसीपी के अंदर सीट बंटवारे में मंथन जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Ahmednagar: ‘बख्शा नहीं जाएगा’, औरंगजेब के पोस्टर लगाने पर चार के खिलाफ केस दर्ज, फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-says-anyone-taking-aurangzeb-name-will-not-be-forgiven-case-filed-against-four-2425206" target="_blank" rel="noopener">Ahmednagar: ‘बख्शा नहीं जाएगा’, औरंगजेब के पोस्टर लगाने पर चार के खिलाफ केस दर्ज, फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी</a></strong></p>
Source link