Fashion

Maharashtra Political Crisis We Are Not Under Any Pressure Chhagan Bhujbal Replies Sanjay Raut


Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों को बताया कि अचानक उन्होंने सरकार में शामिल होने का फैसला क्यों किया. भुजबल ने इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के आरोपों का भी जवाब दिया और कहा कि हमारे खिलाफ कोई भी केस नहीं चल रहा है और हमने किसी दबाव में फैसला नहीं लिया है.

छगन भुजबल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमने तीसरी पार्टी के रूप में सरकार को ज्वाइन किया है. कुछ लोग कह रहे हैं हमने पार्टी को तोड़ दिया है लेकिन यह सही नहीं है. हम यहां एनसीपी के रूप में आए हैं. हमने कई मौके पर मोदी सरकार की आलोचना की है लेकिन यह सही है कि देश सुरक्षित हाथों में है.’ वहीं, संजय राउत के आरोपों पर छगन भुजबल ने कहा, ‘विपक्ष कह रहा है कि हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हमारे खिलाफ केस हैं और हम दबाव में हैं. हममें से अधिकांश के खिलाफ न तो कोई केस है और न ही कोई जांच चल रही है. कोर्ट ने हमारे खिलाफ कोई प्रतिरोधी कदम नहीं उठाए हैं क्योंकि हमारे खिलाफ कुछ भी ठोस नहीं मिला है. इसलिए यह कहना है कि हमने इसलिए ज्वाइन किया क्योंकि हम दबाव में है, यह गलत है.’

संजय राउत ने छगन भुजबल को लेकर किया था यह दावा
दरअसल, संजय राउत ने शपथ ग्रहण का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा था कि बीजेपी इन्हें जेल भेज रही थी इसलिए आज मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वहीं, पत्रकारों से बातचीत में संजय राउत ने कहा, ‘य़ह प्रक्रिया चल रही थी हमें पहले से पता था. इस बारे में मैंने पहले भी कहा था कि यह हो सकता है. एकनाथ शिंदे के उपर जो डिस्क्वालिफिकेशन की तलवार लटक रही थी वो जल्द ही गिरने वाली है. उनके साथ 16 विधायक जो गए थे वे डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे. अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा.’

ये भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र को मिल गया ट्रिपल इंजन’, अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर बोले शिंदे- अनुभव का फायदा होगा…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *