News

Maharashtra Police Arrested Firoz Sheikh Who Targeted Women For Marriage and looted them


Maharashtra Police Arrested Firoz Sheikh: महाराष्ट्र के पालघर जिले की नालासोपारा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो शादी के लिए सीधी साधी महिलाओं को अपना शिकार बनाता था और फिर उनके गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था. हैरानी की बात ये है कि वो अब तक 20 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाकर शादी कर चुका है.   

चेहरे से मासूम दिखने वाले शख्स का नाम है फिरोज शेख. ये शातिर शख्स विधवा या फिर भोली भाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. शादी करता था और मौका मिलते ही अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़कर उनके गहने और पैसे लेकर फरार हो जाता था. पालघर जिले के नालासोपारा पुलिस ने इस शातिर को गिरफ्तार कर लिया है.

धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज तो सामने आई सच्चाई

नालासोपारा पुलिस के मुताबिक उनके पास इसके बारे में एक चीटिंग का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें इसने लड़की से शादी रचाई और उसके गहने और पैसे लेकर फरार हो गया. उस शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार किया गया. बाद में इसका राज खुला और वो राज जानकर सभी हैरान रह गए.

मेट्रोमोनियल साइट पर ढूंढता था शिकार

पुलिस के मुताबिक, फिरोज शेख मेट्रोमोनियल साइट्स पर ऐसी लड़कियों की तलाश करता था जो या तो विधवा होती थीं या फिर तलाक शुदा या फिर शादी को लेकर बेहद परेशान थीं. जो भी महिला या लड़की इसके झांसे में आ जाती उससे शादी करता और फिर उनका कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाता था.

फिरोज शेख के पकड़े जाने की कहानी भी है दिलचस्प

20 से ज्यादा लड़कियों के साथ शादी करने वाले इस शातिर के पकड़े जाने की भी कहानी दिलचस्प है. दरअसल, पुलिस के पास न तो इसका मोबाइल नंबर था और न ही कोई पता. ऐसे में पुलिस ने एक फेक लड़की के नाम पर सोशल अकाउंट बनाया और इससे संपर्क किया. शादी करने की बात की और यह फिर फिरोज शेख पुलिस के बनाए जाल में फंस गया.

कितना माल हुआ जब्त

शादी के नाम पर लड़कियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले इस शख्स के पास से पुलिस ने करीब 3 लाख कैश, लड़कियों के एटीएम, पासबुक और अन्य सामान जप्त किया है. पुलिस के मुताबिक यह शख्स सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं अन्य राज्यों में भी लड़कियों को शादी के नाम पर अपना शिकार बन चुका है.

ये भी पढ़ें: कतर की रॉयल फैमिली तक पहुंचा साइबर ठगों का ‘मायाजाल’! भारत के इस बड़े नेता के नाम पर मांगे थे पैसे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *