Fashion

Maharashtra Police arrested 51 year old Groom who married widowed women and absconded With jewelry money


Maharashtra News: मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने शिनवार (15 फरवरी) को 51 साल के एक ऐसे धोखेबाज दूल्हे को गिरफ्तार किया है, जो विधवा महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर पहले उनसे शादी करता था फिर उनके गहने लेकर फरार हो जाता था. प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, मैट्रिमोनियल साइट की मदद से एक 51 साल के शख्स ने महिला से शादी की और शादी के कुछ दिन बाद उसके गहने और रुपये लेकर फरार हो गया. आरोपी एक इवेंट कंपनी में फाइनेंस हेड के रूप में काम करता है.

पुलिस के मुताबिक, दिंडोशी इलाके में रहने वाली एक विधवा महिला से आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए दोस्ती की और फिर गोरेगांव के एक मंदिर में उससे शादी कर ली. इसके बाद यह जोड़ा मालाड (ईस्ट) में रहने लगा. फिर कुछ महीने बाद वह महिला के 17 लाख रुपये से ज्यादा के गहने लेकर फरार हो गया. 

क्या है पूरा मामला? 
दिंडोशी पुलिस थाने में महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले जब मैं नींद से जागी, तो देखा कि उसका पति गायब है. उसने जब उसे फोन किया तो, उसका फोन भी बंद था. इसके बाद जब उसने घर की तलाशी ली, तो पता चला कि अलमारी में रखे 17.15 लाख रुपये के गहने भी गायब थे. तब उसने अपनी बेटी और अन्य रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद वह मालाड (पश्चिम) के माइंडस्पेस इलाके में अपने पति के कार्यालय गई, तो पता चला कि वह कुछ महीनों से काम पर नहीं आया है. वहां उसे बताया गया कि उसने कंपनी में भी लाखों रुपये का गबन किया है. महिला को कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि उसे कई अन्य महिलाएं भी तलाशते हुए आई थीं.

इसके बाद महिला दिंडोशी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, जिसके बाद शनिवार को उसे पुणे से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें – लव जिहाद कमेटी पर बोले रामदास अठावले, ‘लड़कियों का धर्मांतरण नहीं होना चाहिए लेकिन…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *