Fashion

Maharashtra News Shiv Sena UBT Sanjay Raut made allegations of EVM Mahayuti


Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से विपक्ष ईवीएम पर लगातार सवाल खड़े कर रहा है. महाविकास अघाड़ी के नेताओं का दावा है कि महायुति ने ईवीएम में हेरफेर की इतनी बड़ी जीत हासिल की है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद और दिग्गज नेता संजय राउत ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

संजय राउत ने ईवीएम पर कहा कि हमने सबकुछ होते हुए देखा है. इस बात से संजय राउत का साफ इशारों-इशारों में ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. इससे पहले भी संजय राउत ईवीएम पर सवाल खड़े कर चुके हैं.

‘संविधान की रक्षा जरूरी’
इसके अलावा सांसद राउत ने संविधान की रक्षा को लेकर कहा कि बात बहुसंख्यक की नहीं संविधान की सुरक्षा की है. उन्होंने आगे कहा कि सत्ताधारी लोग संसद में दखल दे रहे हैं. संसद चलने नहीं दे रहे.
 
शिवसेना का पलटवार
वहीं संजय राउत के ईवीएम पर सवाल उठाने पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने पलटवार किया. उन्होंने कहा है कि ये उनकी तरफ से बहुत बचकानी हरकतें हैं. वे लगातार अविश्वास जताते रहते हैं. उन्हें हर चीज पर अविश्वास है. उन्हें किसी सरकारी संस्था पर भरोसा नहीं है और जब वे लोकसभा में जीतते हैं, तो कहते हैं कि ईवीएम ठीक है. लेकिन जब वे हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगते हैं.

बता दें कि शरद पवार से लेकर नाना पटोले तक महाविकास अघाड़ी के दिग्गज नेता ईवीएम में धांधली के आरोप लगा चुके हैं. इन नेताओं का दावा है कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ने जीत ईवीएम में हेरफेर कर हासिल की है. एमवीए का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब महाराष्ट्र में इस तरह के परिणाम देखने को मिले हैं.

ये भी पढ़ें

एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे चंद्रशेखर बावनकुले, कैबिनेट विस्तार से पहले किस मुद्दे पर हुई चर्चा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *