Maharashtra News NCP leader Praful Patel on Sharad Pawar and Ajit Pawar coming together
Maharashtra News: महाराष्ट्र में अजित पवार की माता आशाताई के बयान के बाद एक बार फिर शरद पवार और अजित पवार के एक साथ आने की अटकलें तेज हो गई हैं. इसके साथ ही एनसीपी अजित गुट के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार को अपना देवता बताया है. उनके इस कथन ने महाराष्ट्र की सियासी हलचल तेज कर दी है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एनसीपी अजित गुट के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “शरद पवार हमारे देवता हैं. हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. अगर पवार परिवार एक साथ आता है, तो हमें बेहद खुशी होगी. मैं खुद को पवार परिवार का सदस्य मानता हूं.”
‘शरद पवार को छोड़ना अजीब लगा’
प्रफुल्ल पटेल के अलावा एनसीपी विधायक नरहरि झिरवाल ने भी यही बात दोहराते हुए कहा, “शरद पवार साहब को छोड़कर जाना अजीब लगा. कई लोग ऐसा ही महसूस करते हैं. अब मैं उनके पास जाऊंगा और उनसे (अजीत पवार से) एक साथ आने का आग्रह करूंगा. शरद पवार समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं.”
‘दोनों प्रयास करें तो आ सकते हैं साथ’
यही नहीं इसके साथ ही एनसीपी प्रवक्ता अमोल मितकारी ने कहा, “अगर दोनों प्रयास करें तो चाचा-भतीजे की जोड़ी एक साथ आ सकती है.” हालांकि उन्होंने ये भी कहा, “शरद पवार के खास सहयोगी जितेंद्र आव्हाड और शरद पवार के पोते रोहित पवार जैसे कुछ एनसीपी (एसपी) नेता इसमें ‘बाधा’ बन सकते हैं.”
मितकारी ने आगे कहा, “वे कभी नहीं चाहेंगे कि दोनों एक साथ आएं, लेकिन आशाताई की प्रार्थना एनसीपी के दोनों गुटों के हर कार्यकर्ता की प्रार्थना है और हम सभी को लगता है कि हमें एक साथ आना चाहिए.”
ये भी पढ़ें
क्या नए साल पर शरद पवार- अजित पवार आएंगे साथ? NCP प्रमुख की मां के बयान से अटकलें तेज