Fashion

Maharashtra News BJP leader Girish Mahajan meet Eknath Shinde ahead Oath Ceremony Devendra Fadnavis


Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिले भले ही दस दिन बीत गए हैं लेकिन महायुति की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है लेकिन इससे पहले कयासों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इस बीच सोमवार (2 दिसंबर) को बीजेपी नेता गिरीश महाजन कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे. सरकार गठन से पहले इस मुलाकात की सियासी हल्कों में चर्चा होने लगी. दरअसल, गिरीश महाजन को बीजेपी का संकटमोचक कहा जाता है और उनकी एकनाथ शिंदे से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे थे.

एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद गिरीश महाजन ने कहा, “एकनाथ शिंदे पिछले कुछ दिन से बीमार थे, इसलिए मैं उनसे मिलने आया था. कोई नाराजगी नहीं है. हम एक घंटे तक साथ बैठे और बातचीत की. उन्होंने 5 दिसंबर की तैयारियों पर भी चर्चा की और मैंने भी कुछ विचार साझा किए. हमें राज्य के लोगों के लिए बहुत काम करना है. हम जनता लिए मिलकर काम करने जा रहे हैं.”

 

हालांकि बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर नौ दिन से जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे जबकि शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा चुनाव, उनका कद BJP…, पूर्व मंत्री दीपक केसरकर का बड़ा बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *