Maharashtra News BJP leader Girish Mahajan meet Eknath Shinde ahead Oath Ceremony Devendra Fadnavis
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिले भले ही दस दिन बीत गए हैं लेकिन महायुति की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है लेकिन इससे पहले कयासों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
इस बीच सोमवार (2 दिसंबर) को बीजेपी नेता गिरीश महाजन कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे. सरकार गठन से पहले इस मुलाकात की सियासी हल्कों में चर्चा होने लगी. दरअसल, गिरीश महाजन को बीजेपी का संकटमोचक कहा जाता है और उनकी एकनाथ शिंदे से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे थे.
एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद गिरीश महाजन ने कहा, “एकनाथ शिंदे पिछले कुछ दिन से बीमार थे, इसलिए मैं उनसे मिलने आया था. कोई नाराजगी नहीं है. हम एक घंटे तक साथ बैठे और बातचीत की. उन्होंने 5 दिसंबर की तैयारियों पर भी चर्चा की और मैंने भी कुछ विचार साझा किए. हमें राज्य के लोगों के लिए बहुत काम करना है. हम जनता लिए मिलकर काम करने जा रहे हैं.”
#WATCH | Thane, Maharashtra: BJP leader Girish Mahajan says, “I came here to meet Eknath Shinde who was not well for past some days…There is no displeasure. We sat together for an hour and had a conversation. He also discussed preparations for the 5th of December, and I shared… pic.twitter.com/6KDBr4Eva8
— ANI (@ANI) December 2, 2024
हालांकि बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर नौ दिन से जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे जबकि शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा चुनाव, उनका कद BJP…, पूर्व मंत्री दीपक केसरकर का बड़ा बयान