Maharashtra NCP Political Crisis Sanjay Raut Said ‘BJP Was About To Send All Of Them To Jail’ | Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में ‘पावर’ गेम पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले
Maharashtra News: अजित पवार (Ajit Pawar) एनसीपी (NCP) से बगावत करते हुए रविवार को सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार में शामिल हो गए. एनसीपी में हलचल मचाने वाले अजित पवार के इस फैसले पर अब राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. महाविकास अघाड़ी के मुख्य घटक शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया कि बीजेपी (BJP) उन्हें जेल भेजने वाली थी. इसलिए उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.
संजय राउत ने कहा, ‘कुछ लोग महाराष्ट्र की राजनीति को समाप्त करना चाहते हैं. मैंने शरद पवार से बात की है. बीजेपी उन्हें (अजित पवार) को जेल भेजने वाली थी. इसलिए उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.’ बता दें कि अजित पवार अकेले सरकार में शामिल नहीं हुए हैं बल्कि एनसीपी के कई अहम विधायकों के साथ सरकार को समर्थन दिया है. एनसीपी में मचे भूचाल के बीच पार्टी प्रमुख शरद पवार का भी बयान आया है. शरद पवार ने कहा, ‘हम मज़बूत हैं, हमारे पास जनता का समर्थन है. हम उद्धव ठाकरे के साथ मिल कर सब दोबारा ठीक करेंगे.’