Maharashtra Loudspeaker Controversy BJP leader Kirit Somaiya filed FIR in Bhandup regarding Mosque Loudspeaker Azan | Maharashtra: MNS के बाद BJP ने उठाया लाउडस्पीकर से मुस्जिदों में अजान का मुद्दा, किरीट सोमैया बोले
Maharashtra Loudspeaker News: महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के मुद्दे पर मनसे के बाद अब बीजेपी भी आक्रामक हो गई है. बीजेपी ने मुंबई की मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकरों से होने वाले अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान शुरू किया है. पार्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए स्वीकार्य स्तर से ज्यादा शोर मचाने वाली मस्जिदों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया और पार्टी के अन्य नेता लाउडस्पीकर के शोर को लेकर लगातार आक्रामक हैं.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भांडुप के सोनापुर खंड में एक मस्जिद के शोर के संबंध में सोमवार को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. किरीट सोमैया ने घाटकोपर के गावदेवी इलाके में स्थित मस्जिद के उपासकों के खिलाफ भी घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान सोमैया ने कहा कि घाटकोपर में किसी भी मस्जिद ने लाउडस्पीकर इस्तेमाल की पुलिस से अनुमति नहीं ली है. उन्होंने कहा कि कानून का पालन करना होगा, अत्याचार अब नहीं चलेगा.
एक्शन मोड में मुंबई पुलिस
जानकारी के अनुसार, मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से कि आवाज आने की शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है. सोमवार (17 फरवरी) को पुलिस जांच के लिए सड़कों पर उतरी. मस्जिदों के सामने अजान शुरू होने के पहले और बाद में पुलिस डेसिबल मीटर के साथ लाइव जांच कर रही है. इस दौरान जिन मस्जिदों द्वारा कानून का उल्लंघन किया जा रहा है पुलिस उनको नोटिस थमा रही है.
इससे पहले 19 मई 2023 को एक ऐसे मामले में मोहम्मदी जामा मस्जिद सोनियापुर वैथुन में कार्रवाई की गई थी. जहां जमील अहमद खान पर कानून का उल्लंघन करने के लिए 12500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. वहीं जब मोहम्मदिया जामा मस्जिद सोनापुर से आने वाला शोर बहुत अधिक पाया गया तब भी कार्रवाई हुई. उसी साल एक अगस्त को मस्जिद के कार्यकारी सदस्य पर कार्रवाई की गई.
बता दें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने लंबे समय से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं. पिछले साल उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो हम मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
इसे भी पढ़ें: NCP प्रमुख अजित पवार की तबीयत बिगड़ी, CM देवेंद्र फडणवीस ने फोन कर जाना हाल