Fashion

Maharashtra Lok Sabha Result 2024 Live Streaming Lok Sabha Election Result Vote Counting ABP News ECI


Maharashtra Lok Sabha Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के नतीजों का इंतजार सभी को है. महाराष्ट्र में उभरी नई सियासी तस्वीर लोकसभा की लड़ाई में कैसी होगी, इसका फैसला 4 जून को होने वाला है, जिसकी अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर मुकाबला सत्ता पर काबिज महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के बीच हुई. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हैं.

वहीं अघाड़ी में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस शामिल है. ये चुनाव दोनों ही खेमों के लिए अहम है. बीजेपी को जहां एक तरफ नए सहयोगी मिले तो वहीं कांग्रेस को कुछ झटकों का सामना करना पड़ा. यही हाल शरद पवार और उद्धव ठाकरे का भी हुआ. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कई पुराने नेता पार्टी का साथ छोड़ गए.

महाराष्ट्र में कई नेताओं की साख का सवाल

महाराष्ट्र में एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार को तब झटका लगा था जब उनकी बनाई पार्टी में दो फाड़ हो गए और अजित पवार एनडीए के साथ चले गए. उद्धव ठाकरे को सबसे पहले झटका लगा जब उनके विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी के साथ चले गए और सरकार बना ली.

ऐसे में ये चुनाव में इन सारे दलों या नेताओं की साख का सवाल बन गया. बीजेपी 28 सीटों पर चुनाव लड़ी. सीएम एकनाथ शिंदे का गुट 15 सीटों और अजित पवार ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा. एक सीट आरएसपीएस को दी गई. विपक्षी खेमे की बात करें तो उद्धव ठाकरे 21 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर तो वहीं शरद पवार 10 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे.

महाराष्ट्र में कई बड़े चेहरे

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में कई बड़े चेहरे भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, नारायण राणे, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार, नवतीन राणा, वर्षा गायकवाड और श्रीकांत शिंदे जैसे नाम शामिल हैं. 

कहां-कहां देख सकते हैं नतीजे?

लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv

एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/

एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/

एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc

सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स

एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): https://twitter.com/abplive

एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/

एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/

एबीपी न्यूज फेसबुक: https://www.facebook.com/abpnews

ये भी पढ़ें:

Poll Diary: नतीजों से पहले महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों का एग्जिट पोल…कहां किसकी जीत का अनुमान?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *