Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर तो झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज, कुछ देर में शुरू होगी वोटिंग
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले और झारखंड में दूसरे चरण के लिए आज (20 नवंबर 2024) वोटिंग है. इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है. इनमें झारखंड की 38 विधानसभा सीटें शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएंगे तो और शाम छह बजे तक चलेंगे. इनके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूपी विधानसभा की इन सीटों पर उपचुनाव</strong></p>
<p>राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं.</p>
<p> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link