Fashion

maharashtra election result 2024 mahayuti to form government by 30th November BJP Shiv Sena NCP


Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति 30 नवंबर तक सरकार का गठन कर देगी. अगले तीन दिनों में विधायक दल की बैठक होगी. अगले सप्ताहांत आखिरी निर्णय होने की संभावना है. गवर्नर ने एडवोकेट जनरल और अन्य कानून से जुड़े दिग्गजों की राय ली है. ऐसा कहा गया है कि 26 नवंबर से पहले सरकार बनाने की कोई बाध्यता नहीं है. पूर्व में ऐसे उदाहरण रहे हैं जब नई सरकार का गठन निवर्तमान सरकार के कार्यकाल की समाप्ति के 11 दिन बाद भी हुआ है.

महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने वाला है. निर्वाचन आयोग की तरफ से यह कहा गया है कि सरकार बनाने को लेकर समय की कोई पाबंदी नहीं है. यह पाबंदी केवल निर्वाचन आयोग के लिए थी. इससे पहले मतदान कराया अनिवार्य था. ऐसे में महायुति गठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समय है. वहीं बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग की टीम रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल को नए विधायकों की लिस्ट सौंप देगी. 

2019 में चुनाव के कितने दिन बाद बनी थी सरकार?

2019 में 21 अक्टूबर को विधानसभा का चुनाव कराया गया था. 24 अक्टूबर को मतगणना हुआ था. 23 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद शपथ ली थी. फडणवीस के इस्तीफे के पांच दिन के बाद 28 नवंबर को  महाविकास अघाड़ी के सीएम के रूप में शपथ ली थी.

कौन होगा सीएम, यही बड़ा सवाल?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 132 सीटें जीती हैं और दूसरे स्थान पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना रही जिसने 57 सीटें हासिल की हैं. तीसरे  स्थान पर अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं. महाविकास अघाड़ी के घटक दल मिलाकर भी 50 का आंकड़ा  पार नहीं कर पाए. कांग्रेस 16, एनसीपी-एसपी 10 और शिवसेना-यूबीटी ने 20 सीटें जीती हैं. बालासाहेब थोराट और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे बड़े चेहरे भी हार गए.

ये भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र में नहीं होगा नेता प्रतिपक्ष’ चंद्रशेखर बावनकुले का दावा, ‘ऐसा कांग्रेस के…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *