Maharashtra Election Result: माहिम सीट पर नतीजे घोषित, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव हारे या जीते?
Jharkhand Assembly Election Results 2024: माहिम विधानसभा सीट पर राज ठाकरे (Raj Thackeray) को झटका लगा है. उनके बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) चुनाव हार गए हैं. यहां से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के उम्मीदवार महेश सावंत (Mahesh Sawant) ने जीत हासिल की. शिवसेना शिंदे गुट ने सदा सरवणकर (Sada Sarvankar) को मैदान में उतारा था.
सदा सरवणकर के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि उन्होंने 2014 और 2019 में यह सीट अविभाजित शिवसेना के टिकट पर जीती थी और पार्टी में विभाजन पर एकनाथ शिंदे का साथ दिया था. शिंदे ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट भी दिया लेकिन वह अपनी जीत की हैट्रिक माहिम सीट पर नहीं बना पाए. भले ही शिंदे ने माहिम से अपना प्रत्याशी उतारा था लेकिन बीजेपी ने अमित ठाकरे को समर्थन देने का वादा किया था. बावजूद इसके अमित ठाकरे जीत हासिल नहीं कर पाए.
अब के रुझानों में कौन आगे कौन पीछे?
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित रहे हैं. निर्वाचन आयोग की साइट पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक महायुति बहुमत की ओऱ जाती दिख रही है. इसकी घटक दल बीजेपी 7 सीटें जीत चुकी है और 123 सीटों पर आगे चल रही है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना 5 सीटें जीत गई है और 50 सीटों पर आगे चल रही है. अजित पवार की एनसीपी चार सीटें जीत गई है और 36 सीटों पर आगे चल रही है.
महाविकास अघाड़ी में शरद पवार की एनसीपी-एसपी एक सीट जीत गई है और 10 पर आगे है. कांग्रेस 19 सीट पर आगे है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी 1 सीट जीत गई है और 19 पर आगे चल रही है. एआईएमआईएम तीन, समाजवादी पार्टी दो जन स्वराज्य शक्ति दो, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी एक, माकपा एक और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया एक, आरएसवीए एक पर आगे है. दो निर्दलीय भी आगे हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, बालासाहेब थोराट संगमनेर सीट से हारे