Maharashtra Election 2024 Uddhav thackeray will not Support Raj thackeray Says I wont Support those who is with Robbers
Maharashtra Election 2024: राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे महिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबले करने के लिए उद्धव सेना ने भी कैंडिडेट उतारा है. पहले चर्चाएं थी कि उद्धव सेना अपना कैंडिडेट वापस ले सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस संबंध में उद्धव ठाकरे से पूछा गया तो उन्होंने सख्त रिएक्शन दिया.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरा खून का रिश्ता तो सिर्फ महाराष्ट्र की जनता के साथ है. उन्होंने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लुटेरों के साथ है, उससे मेरा क्या रिश्ता. ऐसे लोगों को सपोर्ट करने की बात तो सपने में भी नहीं सोच सकता. अब बात यहां खत्म… इसके आगे क्या कहना. उद्धव ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र से मेरा खून का रिश्ता है. महाराष्ट्र मेरा परिवार है. कोरोने काल में मैं जिस परिवार की जिम्मेदारी ली उस परिवार को लूटा जा रहा है.
‘मेरी बीमारी का मजाक बनाया गया’
ठाकरे ने घोषणा की है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए महाराष्ट्र के लूट बड़े पैमाने पर होगी. डबल, ट्रिपल इंजन महाराष्ट्र के लुटेरे हैं और जो भी उनका समर्थन करते हैं वह भी लुटेरे हैं. राज ठाकरे के बारे में बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने मेरी बीमारी का भी मजाक उड़ाया था. भगवान ना करें जिन्होंने मेरी आलोचना की उन्हें उस स्थिति का अनुभव अवश्य होगा. मैं उन लोगों की मदद क्यों करूं जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मेरा मजाक बनाया. उन्होंने उनकी मदद की जिन्होंने मेरी पार्टी तोड़ दी. छत्रपति शिवाजी महाराज की शपथ लेकर विषय बदलते हुए उद्धव ठाकरे कहा कि राज ठाकरे इस बार मेरे पास नहीं आए. मैं जिन मामलों में नहीं जाना चाहता, मैं उन लोगों की मदद नहीं करूंगा. जो महाराष्ट्र को लूटने वालों की मदद करते हैं.
‘महेश सावंत के लिए उद्धव ठाकरे ने स्थिति की स्पष्ट’
विधानसभा क्षेत्र में ठाकरे गुट के उम्मीदवार महेश सावंत के लिए उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य के प्रचार की सभा तय नहीं है. इसलिए राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी कि उद्धव ठाकरे बिना प्रचार किए अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे हैं, लेकिन अब ठाकरे ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है.
बैग चेक करने वाली बात पर किया महायुति पर हमला
महाराष्ट्र में चुनाव के माहौल में सियासत गरमाते जा रही है. बीती मंगलवार उद्धव ठाकरे का बैग जब इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने चेक किया तो वह भड़क गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या निर्वाचन अधिकारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे. वह बोले कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं मैं अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा.
बैग चेक करने को लेकर किए सवाल
उद्धव ठाकरे ने सवाल किया कि जिस तरह से आपने मेरे बैग की जांच की है क्या इसी तरह से मोदी और शाह के बैठ के भी जांच करेंगे. उन्होंने जानना चाहा कि क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच नहीं की जानी चाहिए?
भाजपा का पलटवार
हालांकि, इसके बाद भाजपा ने भी उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया. महाराष्ट्र भाजपा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उपमुख्यमंत्री फडणवीस के बैग 7 नवंबर को यवतमाल और 5 नवंबर को कोल्हापुर में चेक किए गए थे, लेकिन उन्होंने इसको मुद्दा नहीं बनाया. संविधान को दिखाना ही काफी नहीं है बल्कि उसे सच्चे रूप में लागू भी किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ‘चुनाव आते ही आ गई आजम खां की याद’; अखिलेश यादव पर मौलाना ने क्यों कसा तंज