News

Maharashtra Election 2024 NCP Ajit Pawar talks with Amit Shah on seat sharing Devendra Fadnavis reached Delhi


Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल सक्रिय भूमिका में आ गए हैं. इस कड़ी में बुधवार (24 जुलाई) को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. सूत्रों की मानें तो ये बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के लिए आयोजित की गई थी. 

खबर है कि इस बैठक में अजित पवार ने सीटों के बंटवारे को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर जोर दिया और लोकसभा चुनाव की तरह सीट बंटवारे को आखिरी मिनट तक टालने से परहेज किया. इस बैठक के लिए अजित पवार कल (23 जुलाई) रात दिल्ली पहुंचे थे. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी बुधवार (24 जुलाई) को दिल्ली पहुंचे.

कितनी सीटें मांग रहे अजित पवार?

सूत्रों ने कहा अजीत पवार ने सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के वादे के अनुसार लगभग 80 से 90 सीटों पर दावा किया है. अजित पवार की नजर पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र (खानदेश) क्षेत्र से कांग्रेस के खिलाफ 20 सीटों पर लड़ने पर है. बता दें कि मुंबई की चार से पांच सीट ऐसी हैं जहां अजित पवार कांग्रेस के खिलाफ लड़ने की सोच में है. इन सीटों पर अल्पसंख्यक वोट बैंक का दबदबा है.

कब होंगे महाराष्ट्र में चुनाव?

खबर है कि महाराष्ट्र में अक्टूबर 2024 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर काफी कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. यही कारण है कि कोई भी राजनीतिक दल कोर-कसर छोड़ने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है. वहीं महायुति में मुख्यमंत्री पद लेकर भी हाल ही में बयानबाजी देखने को मिली थी. 

कौन होगा मुख्यमंत्री?

हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद पर बयान दिया था. उन्होंने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ता मुझसे लगातार ये पूछ रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा और मैंने उनको साफ कह दिया है कि मुख्यमंत्री महायुति का ही होगा.’ वहीं शिंदे समर्थक नरेश म्हस्के के बयान ने भी सियासी पारा बढ़ाते हुए कहा कि महाराष्ट्र का अगला विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! अब इस मामले में 26 जुलाई को कोर्ट में होगी पेशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *