Fashion

Maharashtra Election 2024 devendra fadnavis files nomination from nagpur south west


Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आरक्षण के मुद्दे पर नाना पटोले के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आरक्षण विरोधी रही है. लेकिन, जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है. देवेंद्र फडणवीस ने यह बात नागपुर दक्षिण पश्चिम से नामांकन दाखिल करने के बाद कही. उन्होंने यहां एक रैली भी निकाली, जिस दौरान नितिन गडकरी उनके साथ मौजूद थे.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”नाना पटोले कट्टर राहुल गांधी भक्त हैं. राहुल गांधी ने विदेश में जो आरक्षण के खिलाफ कहा था, उसका पूरा समर्थन नाना पटोले ने किया है. कांग्रेस हमेशा बाबासाहेब और आरक्षण की विरोधी रही है. जवहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपने विचार रखे थे, वही विचार विदेश  में जाकर राहुल गांधी भी रख रहे हैं, उनके चेले भी वही बात कह रहे हैं, लेकिन आरक्षण पर कोई हाथ नहीं रख सकता है, जब तक भारत में संविधान है और बीजेपी है.”

दरअसल महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बीजेपी ने नाना पटोले के एक बयान को लेकर आरक्षण का मुद्दा उठा दिया है. एक कार्यक्रम में नाना पटोले ने कहा था कि राहुल गांधी ने क्या बोला, अब अभी आपके पास वीडियो होगा तो दिखाइए, उन्होंने कहा कि जब हम सब बराबरी पर होंगे, तब उस पर सोचेंगे, इसमें गलत क्या है.

फडणवीस ने जताया जीत का भरोसा

वहीं चुनाव को लेकर फडणवीस ने कहा, ”मैं बीजेपी, हमारे सर्वोच्च नेता पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और नितिन गडकरी इन सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे विधानसभा का टिकट दिया है, जिस प्रकार से पांच बार जनता का आशीर्वाद रहा है, छठी बार भी मुझे मिलेगा. शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार है. जनता के आशीर्वाद से एकबार फिर महायुति की सरकार बनेगी मुझे पूरा विश्वास है. जो काम किया है उस काम की बदौलत फिर एक बार जनादेश हम प्राप्त करेंगे.”

बीजेपी ने कितनी सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा है? इस सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”एक ही लक्ष्य है जो महाराष्ट्र को विकास की गति हमने दी है, जो महाराष्ट्र की प्रगति की है उसे निरंतर जारी रखने के लिए वापसि महायुति की सरकार लाना लक्ष्य है.” 

ये भी पढ़ें – Exclusive: ‘पिता को पैसों के लिए मारा, अब…’, NCP अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी का बड़ा दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *