Fashion

Maharashtra Election 2024 BJP Attack Rahul Gandhi over Constitution red book ANN


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में घमासान जारी है. विधानसभा की 288 सीटों के लिए दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टियों के नेताओं की आए दिन सभा और रैली हो रही है. कल नागपुर में राहुल गांधी ने संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया. कांग्रेस की तरफ से संविधान सम्मान सम्मेलन में लाल रंग की प्रति बांटे जाने पर विवाद छिड़ गया है.

बीजेपी ने ‘पाखंड’ बताते हुए पूछा है कि राहुल गांधी क्या संदेश देना चाहते हैं. महाराष्ट्र बीजेपी ने एक्स पर वीडियो जारी कर कहा कि किताब अंदर से खाली है, सिर्फ ऊपर संविधान लिखा है. बीजेपी ने लिखा, ‘संविधान सिर्फ बहाना है, लाल किताब को बढ़ाना है. मोहब्बत के नाम पर, सिर्फ नफरत फैलाना है.” कांग्रेस पर बीजेपी ने संविधान को नष्ट करने का आरोप लगाया. आगे कहा गया कि बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि भारत और भारतीयों के जीवन की नींव है. इसलिए जनता संविधान विरोधी कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

‘लाल रंग’ की प्रति बांटे जाने पर छिड़ा विवाद

कांग्रेस के नेताओं ने भी बीजेपी पर पलटवार किया. कहा गया कि बीजेपी का मन कोरा और काला है इसलिए इसी तरह से देखाई दे रहा है. महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि जिसकी बुद्धि खुद कोरी है उसे सब कोरा लगता है. राहुल गांधी के समर्थन में संजय राउत ने भी मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कुछ भी दिखा सकते हैं. झूठ फैलाने में बीजेपी पहले नंबर की पार्टी है. हम संविधान की बात कर रहे हैं और बीजेपी के लोग संविधान तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी के वार पर संजय राउत का पलटवार

लाल रंग वाली संविधान की किताब कल हमारे मंच पर भी थी. राहुल गांधी की लाल किताब पर विवाद सबसे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान से शुरू हुआ था. उन्होंने सांगली जिले में चुनावी रैली के दौरान सवाल किया कि संविधान की लाल प्रति दिखाकर राहुल गांधी क्या संदेश देना चाहते हैं? उन्होंने कांग्रेस नेता पर अराजकतावादियों के साथ गठबंधन बनाने का आरोप लगाया. 

ये भी पढ़ें-

‘हमें माहिम में प्रचार करने की जरूरत नहीं क्योंकि…’, राज ठाकरे के बेटे की सीट के लिए ऐसा क्यों बोले उद्धव ठाकरे?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *