maharashtra deputy cm devendra fadnavis meets rss chief Mohan Bhagwat in nagpur
Devendra Fadnavis Meets Mohan Bhagwat: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि फड़णवीस शाम को मुंबई से यहां पहुंचे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय गए जहां उन्होंने मोहन भागवत से मुलाकात की. हालांकि, देवेन्द्र फडणवीस और मोहन भागवत के बीच बैठक में क्या बातचीत हुई इसका अभी पता नहीं चल सका है.
राज्य की राजनीति चर्चाओं ने पकड़ा जोर
डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस और मोहन भागवत की मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई. बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. चुनावी नतीजों के बाद देवेन्द्र फडणवीस के इस्तीफा देने की तैयारी दिखाई दे रही थी.
बीते 6 जून को वे अपना इस्तीफा सौंपने के लिए जाने भी वाले थे लेकिन उससे पहले संघ के सह-सरकार्यवाह अतुल लिमये देवेन्द्र फडणवीस से मिलने उनके नागपुर आवास पर पहुंचे थे. दोनों के लगभग 2 घंटे तक चर्चा हुई जिसके बाद देवेन्द्र फडणवीस ने अपना इस्तीफा देने का फैसला वापस ले लिया था. इसके बाद जून महीने के आखिरी सप्ताह में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी में गहन मंथन हुआ. जिसके बाद बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी.
बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी ने राज्य प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची भी जारी की है. इस माह 12 से 14 जुलाई के बीच झारखंड की राजधानी रांची में संघ प्रचारकों की बैठक भी होने वाली है. बैठक से ठीक पहले देवेन्द्र फडणवीस ने मोहन भागवत से मुलाकात की है.
टी-20 वर्ल्ड विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में पहुंचे फडणवीस
मोहन भागवत से मुलाकात से पहले डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस टी-20 वर्ल्ड विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए. विधानसभा भवन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जयस्वाल को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें: मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया को देखने आए 70 लोगों के मोबाइल गायब, 11 को ले जाना पड़ा अस्पताल