Fashion

Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis allegations on Nana Patole said He wished to death Akola MP | Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस का नाना पटोले पर गंभीर आरोप, बोले


Maharashtra News Today: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (5 मार्च) को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर गंभीर आरोप लगाए. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर आरोप लगाया कि उन्होंने अकोला के मौजूदा सांसद संजय धोत्रे के मौत की कामना की.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने दावे के समर्थन में अकोले में नाना पटोले के भाषण की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट किया. इस पोस्ट को नाना पटोले को टैग करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसे बयान राज्य की संस्कृति के खिलाफ हैं. फडणवीस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट संदेश में कहा कि पटोले की टिप्पणियां अत्यधिक असंवेदनशील हैं और उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

‘नाना पटोले भरी सभा में एक सांसद के…’
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिए गए कथित बयान की वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाना पटोले पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “एक तरफ कांग्रेस पार्टी दिल्ली में न्यायपत्र जारी करती है. दूसरी तरफ उनके महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले भरी सभा में एक सांसद के मृत्यु की कामना करते हैं.”

फडणवीस ने की नाना पटोले से माफी मांगने की मांग
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनके इस कथित बयान की आलोचना करते हुए कहा, “उनका यह बयान असंवेदनशीलता का नीचतम स्तर है.” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की यह संस्कृति नहीं है कि हम अपने किसी भी विरोधी के मौत की कामना करें. देवेंद्र फडणवीस ने ने नाना पटोले के द्वारि दिए गए इस बयान पर महाराष्ट्र और अकोला के लोगों से तुरंत माफी मांगने की मांग की. 

नामांकन के दौरान दिया विवादित बयान
कांग्रेस ने इस बार अकोला लोकसभा सीट से डॉक्टर अभय पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. बीते दिनों अभय पाटिल ने इस सीट से पर्चा दाखिल किया, जिसमें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान पटोले ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी गंभी आरोप लगाए थे.

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर नाना पटोले ने सावित्रीबाई फुले का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक मंत्री के चेहरे पर स्याही फेंकने पर एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया. यह लोग ऐसी हरकतें भी कर सकते हैं.
 
नोटबंदी का जिक्र करते हुए नाना पटोले ने कहा कि साल 2014 से 2017 के बीच वह सांसद थे, उसी समय नोटबंदी और जीएसटी लागू हुआ था. उस समय मैंने प्रधानमंत्री मोदी के इस नीति का विरोध किया था.

ये भी पढ़ें: पुणे के शिवाजी नगर में जनता का प्रदर्शन, करेंगे मतदान का बहिष्कार, पोस्टर में लिखा- ‘नो वॉटर, नो वोट…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *