Maharashtra Deputy Cm Devendra Fadanvis In NDTV Marathi Launch Says Channel Should Not Drive Agenda – जितना अधिक ओरिजनल कंटेंट… : NDTV मराठी लॉन्च के मौके पर बोले डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस

NDTV मराठी लॉन्च पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस.
मुंबई:
देश के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद टेलीविजन न्यूज ग्रुप एनडीटीवी (New Delhi Television) ने आज अपना मराठी चैनल लॉन्च किया है. इस खास मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मुख्य अतिथि के तौर पर मंच पर मौजूद रहे. उन्होंने महाराष्ट्र दिवस पर एनडीटीवी मराठी चैनल लॉन्च (NDTV Marathi) के लिए विशेष शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें
इसके साथ ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किसी भी न्यूज चैनल के बैलेंस होने की जरूरत पर जोर दिया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी चैनल को बैलेंस रखना चाहिए. न्यूज चैनल को एजेंडा नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने ओरिजनल कंटेंट की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जितना अधिक ओरिजिनल कंटेंट दे सकते हैं, वो देना चाहिए.
किस मुद्दे पर हो रहा 2024 का चुनाव?
डिप्टी सीएम ने कहा कि मुंबई देश की अर्थव्यवस्था का इंजन है. आज जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, उसी तरह से हम स्पीड ऑफ डेटा और स्पीड ऑफ ट्रैवल कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्वालिटी ऑफ लाइफ के स्पीड ऑफ ट्रैवल बहुत जरूरी है. वहीं चुनाव के मुद्दे पर देवेंद्र फडवीस ने कहा कि हर एक चुनाव अलग होता है. साल 2014 के चुनाव निराशा के माहौल में उम्मीद पर थे. 2019 का चुनाव स्थापित नेता की पहचान पर हुआ. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव देश को उत्तम कौन बना सकता है, तो वो मोदी जी बना सकते हैं..इस पर हो रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मतदान ज्यादा होना ही चाहिए. जो मतदान करता है उसे ही सरकार पर टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार है.
‘सीट शेयरिंग पर एकमत से हुआ फैसला’
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणीस ने कहा कि हर चुनाव में उम्मीदवार बदलते रहते हैं. जिन्होंने बदला उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. समय की ज़रूरत के हिसाब से परिवर्तन करना ही होता है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के लिए साथी दलों के साथ बैठके जरूर बहुत की गईं, लेकिन फैसला एकमत से ही लिया गया.
‘नए महाराष्ट्र की नई आवाज’ NDTV मराठी
बता दें कि NDTV मराठी की टैगलाइन ‘नए महाराष्ट्र की नई आवाज’ रखी गई है. NDTV मराठी को मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में एक भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दीप जलाकर लॉन्च किया. चैनल के लॉन्च के मौके पर अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी और NDTV ग्रुप के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया भी मंच पर मौजूद रहे.
NDTV मराठी का जोरदार लॉन्च
खबरों की दुनिया में NDTV ग्रुप तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है और लोगों तक पहुंच रहा है. कुछ दिनों पहले ही NDTV राजस्थान, NDTV मध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ को लॉन्च किया गया था. ग्रुप ने NDTV Profit नाम से अपने बिजनेस चैनल को भी री-लॉन्च किया है. NDTV मराठी के लॉन्च के साथ ही ग्रुप के चैनलों की कुल संख्या 2 से बढ़कर अब 6 हो गई है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र की आवाम की नई आवाज, NDTV का मराठी चैनल हुआ लॉन्च