Maharashtra Congress leader Dr Nitin Kodwate to join BJP today in Mumbai
Maharashtra Congress News: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता डॉ. नितिन कोडवते (Dr. Nitin Kodwate) आज मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कांग्रेस नेता डॉ. नितीन कोडवते और उनकी पत्नी चंदा कोडवते (Chanda Kodwate) ने पार्टी छोड़ दी है. दोनों आज बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में नितीन कोडवते जाना माना नाम है. उन्होंने 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. अभी थोड़ी देर बाद BJP दफ्तर में बीजेपी महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों पार्टी में स्वागत कराया जाएगा.