Maharashtra CM Oath Ceremony Devendra Fadnavis Ready To Become CM Gives Special Gift To Mother Know Details
CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. इन सब के बीच एक बात की चर्चा हर ओर हो रही. मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं, उसने सभी को चौंकाया भी और थोड़ा भावुक भी किया.
मुख्य सचिव सुजाता सौनिक की ओर से जारी शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण में देवेंद्र फडणवीस को “देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस” के रूप में संदर्भित किया गया है, जिसमें उनकी मां सरिता का नाम भी शामिल है. ऐसा उनके राजनीतिक जीवन में पहली बार हुआ है.
देवेंद्र फडणवीस ने मां को दिया गिफ्ट
दरअसल, महाराष्ट्र में रहने वालों के लिए अपने नाम के बीच में अपने पिता का नाम इस्तेमाल करना एक प्रथा है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मां का नाम जोड़कर परंपरा से हटकर काम किया है.
इससे पहले फडणवीस ने 2014 और 2019 में अपने पिछले शपथ ग्रहण समारोहों के दौरान अपने मिडिल नेम में केवल “गंगाधर” का इस्तेमाल किया था, साथ ही हाल ही में विधानसभा चुनावों के लिए अपने हलफनामे में भी इसी नाम का इस्तेमाल किया था. इस कदम को उनकी मां के प्रति व्यक्तिगत प्यार के रूप में देखा जा रहा है, जो उनकी राजनीतिक यात्रा की कट्टर समर्थक रही हैं.
चुनाव जीतने के बाद मां ने भी की थी बेटे की तारीफ
देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उन्होंने राज्य के चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद अपने बेटे की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “पार्टी में हर कोई चाहता है कि वह फिर से मुख्यमंत्री बनें. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें अपना बेटा मानते हैं.”
शपथ ग्रहण की तैयारियां आखिरी चरण में
मुंबई के आज़ाद मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, जिसमें शीर्ष राजनीतिक हस्तियों और गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. ब्राह्मण परिवार में जन्मे फडणवीस को जीवन में ही व्यक्तिगत क्षति का सामना करना पड़ा, जब उनके पिता गंगाधर फडणवीस का निधन हो गया. उनके पिता भी जनसंघ और बीजेपी के नेता थे. इन चुनौतियों के बावजूद, फडणवीस ने राजनीति में अपना रास्ता बनाया और महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेताओं में से एक बन गए.
ये भी पढ़ें: बैंकर, सिंगर या एक्टर! कौन हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता, पति से भी ज्यादा है कमाई