Maharashtra CM, His Family Meet PM Modi In New Delhi – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उनके परिवार ने PM मोदी से मुलाकात की
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. शिंदे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और उन्होंने प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महाविकास आघाड़ी सरकार (एमवीए) के दौरान रुकी हुई परियोजनाओं की प्रगति के साथ-साथ महाराष्ट्र में भारी बारिश के असर के बारे में भी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मेहनती मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई. महाराष्ट्र की प्रगति को बढ़ाने का जुनून और उनकी विनम्रता कायल कर देती है.” प्रधानमंत्री मोदी ने शिंदे के पिता संभाजी, उनकी पत्नी लता, बेटे श्रीकांत, बहू वृषाली और पोते रुद्रांश से भी बातचीत की.
शिंदे परिवार के प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मेरे पिता प्रधानमंत्री से मिलने के इच्छुक थे. मुझे खुशी है कि उनकी इच्छा पूरी हुई.” शिंदे ने कहा कि उन्हें अपनी मां गंगूबाई की याद आती है, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था.
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को रायगढ़ जिले में सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में बसे एक आदिवासी गांव इरशालवाड़ी में भूस्खलन के कारण उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया. भूस्खलन की घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और 80 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
कल्याण से लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने कहा कि परिवार इस मुलाकात को हमेशा याद रखेगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदीजी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला और हमारे परिवार की चार पीढ़ियों के साथ समय बिताया. उन्होंने बहुत दिलचस्पी से हमारा हालचाल पूछा.”
श्रीकांत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के साथ बिताए कुछ पलों ने हमें उनके संवेदनशील पक्ष की झलक दी. जिस तरह से उन्होंने मेरे दादाजी संभाजी शिंदे के साथ बातचीत की, उससे हम अभिभूत हैं.” शिंदे और उनके परिवार ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों की बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी आये थे. शिंदे ने कहा कि जब उनसे मंगलवार को राजग सहयोगियों द्वारा अपनाए गए प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया तो उन्होंने गौरवान्वित महसूस किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मोदी को धारावी पुनर्विकास परियोजना के बारे में भी जानकारी दी, जिसे अडाणी समूह को दिया गया है.
Featured Video Of The Day
दिल्ली में जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का प्रकोप, फिर बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मामले