Fashion

Maharashtra CM Eknath Shinde On MLC Election: Urban Naxals have entered some NGOs | MLC चुनाव से पहले अलर्ट सीएम एकनाथ शिंदे, कहा


Eknath Shinde News: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एनडीए को लगे झटके के बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एमएलसी चुनाव में जुट गए हैं. उन्होंने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अर्बन नक्सल’ कुछ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) में घुसपैठ कर चुके हैं और सरकार के खिलाफ झूठे विमर्श फैला रहे हैं.

विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार निरंजन डावखरे के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पदाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा. साथ ही कहा कि लोकसभा चुनावों की तरह आत्मसंतुष्ट न हों.

क्या बोले सीएम शिंदे?

शिंदे ने कहा, ”नक्सली सिर्फ गडचिरोली में ही नहीं हैं. ‘अर्बन नक्सल’ ने एनजीओ में प्रवेश कर लिया है और व्यवस्थित रूप से सरकार के खिलाफ झूठे विमर्श गढ़े हैं. हालांकि सभी एनजीओ के साथ दिक्कत नहीं हैं, लेकिन कुछ स्पष्ट रूप से सरकार विरोधी हैं. वे हमारे (सत्तारूढ़) गठबंधन के बारे में सक्रिय रूप से झूठ फैलाते हैं.”

उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा, ”केंद्र में NDA सरकार की उपलब्धियों को कमतर आंकने के उनके प्रयास लोकसभा चुनावों में विफल रहे.”

‘हमें अस्थिर…’, एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा, ”हमारा जनादेश सुरक्षित है और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. हमें अस्थिर करने के उनके (विपक्षी) प्रयास निरर्थक साबित हुए.”

महाराष्ट्र में चार विधान परिषद सीटों मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए द्विवार्षिक चुनाव होने हैं. इन सीटों के लिए 26 जून को मतदान होगा और एक जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

महाराष्ट्र की 48 सीटों में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को 17 सीटें मिली है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ने यहां 30 सीटें जीती.

‘जिस दिन रिजल्ट आया है, उस दिन से रवींद्र वायकर के…’, संजय निरुपम का कांग्रेस और उद्धव गुट पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *