Maharashtra CM Eknath Shinde Meet Hardeep Singh Puri Seeks Approval From Center Proposal For Thane Ring Metro Project
Thane Ring Metro Project: महाराष्ट्र में बढ़ते शहरीकरण और जरूरी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण तेजी से चल रहा है. मुंबई के साथ-साथ ठाणे के लोगों के लिए भी तेज और आसान सफर के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. ठाणे के बढ़ते विस्तार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के समक्ष ‘ठाणे रिंग मेट्रो प्रोजेक्ट’ का मुद्दा उठाया है.
सीएम एकनाथ शिंदे की केंद्र सरकार से अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे शहर में प्रस्तावित रिंग मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी देने का अनुरोध किया है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि शिंदे ने शुक्रवार को दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और प्रस्तावित परियोजना के लिए मंजूरी मांगी. यह परियोजना केंद्र के पास लंबित है.
सीएम शिंदे ने की मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात
इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय मंत्री से ठाणे मेट्रो को लेकर विस्तार से चर्चा की. ठाणे शहर में वर्तमान में दो मेट्रो परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. शहर का विस्तार हो रहा है और शहर-जिले की जनसंख्या भी बढ़ रही है. ठाणे के एक रेलवे स्टेशन से 7 से 8 लाख यात्रियों का आवागमन होता है.
ठाणे रिंग मेट्रो परियोजना का प्रस्ताव तैयार
जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 29 किलोमीटर लंबी ठाणे रिंग मेट्रो परियोजना का प्रस्ताव तैयार किया गया और इसे मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेजा गया. विज्ञप्ति के अनुसार, मार्ग में 22 स्टेशन होंगे. ठाणे रिंग मेट्रो का 26 किलोमीटर हिस्सा ऊंचाई पर होगा और शेष तीन किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा. इसमें कहा गया कि भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में से एक को ठाणे रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा और अन्य स्टेशन को मेट्रो कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा.