Maharashtra CM Eknath Shinde health deteriorated in Satara Shiv Sena
Maharashtra CM Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनके चेकअप के लिए डॅाक्टर की टीम घर पर पहुंची है. एकनाथ शिंदे फिलहाल अपने गांव सतारा में हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक एकनाथ शिंदे को बुखार, सर्दी और थ्रोट इन्फेक्शन है. उन्हें उनको सलाईन लगाया है. एक दो दिन मै ठिक हो जाएंगे. कल से ही उनकी तबीयत ठिक नहीं थी, लेकिन ट्रीटमेंट अब शुरू किया गया है.
अपने गांव सतारा में हैं एकनाथ शिंदे
बता दें कि कार्यवाहक मु्ख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने गांव सतारा में हैं. दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद दूसरे ही दिन एकनाथ शिंदे गांव चले गए थे. शिंदे ने राज्य में सत्ता साझेदारी के समझौते पर चर्चा के लिए महायुति गठबंधन की बैठक से पहले गुरुवार (28 नवंबर) को रात यहां केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की थी.
मुंबई से आए शिंदे सीधे शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे थे, जहां बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा पहले से मौजूद ही थे. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के लिए आए थे. शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से लिए गए निर्णय का पालन करेंगे.