Maharashtra CM Devendra Fadnavis said interested in Raj Thackeray party MNS joining government ann
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को सरकार में शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें सरकार में शामिल करने में दिलचस्पी रखते हैं.
राज्य के नए-नए मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडनवीस ने कहा, “विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे खिलाफ लड़कर भी उन्हें अच्छे वोट मिले. उनके कई उम्मीदवारों को अच्छे वोट मिले हैं. उनके और हमारे विचार काफी हद तक मेल खाते हैं. हम निश्चित रूप से उन्हें सरकार में साथ रखने में रुचि रखते हैं.”
BMC चुनाव में साथ लेने पर भी करेंगे विचार- फडणवीस
सीएम फडणवीस ने यह भी कहा, “नगर निगम चुनाव में जहां भी संभव होगा हम उनके साथ लेने के बारे में सोचेंगे. हम राज ठाकरे को सरकार के साथ रखने में सकारात्मक हैं, उनके और हमारे विचार मेल खाते हैं. लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने खुलकर हमारा समर्थन किया था, इससे हमें फायदा हुआ है.”