Fashion

Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis Meets PM Narendra Modi for Various issues


Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (13 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. खास तौर पर गढ़चिरौली को खनन क्षेत्र के रूप में विकसित करने लिए केन्द्रीय सहायता मांगी है.

इस भेंट को लेकर देवेंद्र फडणवीस द्वारा सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट भी किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा, “भारत के दूरदर्शी, वैश्विक रूप से लोकप्रिय नेता, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मिलकर सम्मानित महसूस किया. उनके साथ कई प्रमुख विषयों पर विस्तृत और महत्वपूर्ण चर्चा की गई.”

गढ़चिरौली को ‘स्टील सिटी’ के रूप में विकसित करने पर जोर
फडणवीस द्वारा आगे बताया गया कि इस चर्चा में विशेष रूप से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले को ‘स्टील सिटी’ के रूप में विकसित करने में हुई प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस क्षेत्र को एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र में बदलने की दिशा में किए गए कार्यों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी गई. साथ ही, इसे एक अग्रणी खनन हब के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से समर्थन का अनुरोध भी किया गया.

इसके अलावा, नागपुर हवाई अड्डे (Nagpur Airport) पर चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई. फडणवीस ने बताया कि इस बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग के तहत स्थानीय स्वशासन निकायों को जल्द से जल्द धनराशि जारी करने के महत्व को भी रेखांकित किया गया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सकारात्मक आश्वासन दिया.

मुंबई में WAVES समिट और IICT की स्थापना की घोषणा
इस चर्चा के दौरान महाराष्ट्र को एक और बड़ी सौगात मिली. फडणवीस ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि महाराष्ट्र को 1 से 4 मई तक मुंबई में ‘वर्ल्ड ऑडियो, विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (WAVES) की मेजबानी का अवसर प्रदान किया गया है.

उन्होंने कहा कि इसी अवसर पर मुंबई में भारतीय क्रिएटिव टेक्नोलॉजी संस्थान (IICT) की आधारशिला भी रखी जाएगी, जो IIT की तर्ज पर काम करेगा. इस महत्वपूर्ण पहल के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

फडणवीस ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए उनके निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए हम उनके हृदय से आभारी हैं.

ये भी पढ़ें – Mumbai: फर्जी वीजा पर 80 युवाओं को भेजा विदेश, मुंबई पुलिस ने कबूतरबाज अजित पुरी को किया गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *