Fashion

Maharashtra Cabinet Portfolio Sharad Pawar Faction Mocks BJP Asked These Questions | Maharashtra: अजित पवार गुट को विभाग मिलने पर शरद पवार गुट की प्रतिक्रिया, कहा


NCP Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में शुक्रवार (14 जुलाई) को अजित पवार के गुट के नेताओं को एकनाथ शिंदे की सरकार में विभाग आवंटित कर दिए गए. 2 जुलाई को अजित पवार की अगुवाई में कुल नौ एनसीपी विधायकों ने शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी. इस बीच अब एक विभाग के आवंटन पर शरद पवार गुट की प्रतिक्रिया सामने आई है. अजित पवार गुट को सहकारिता मंत्रालय भी दिया गया है. इस पर शरद पवार के नेतृ्त्व वाले एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइट कास्त्रो ने कहा कि बीजेपी अजित पवार पर राज्य में सहकारी क्षेत्र में घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है और इन आरोपों का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक संबोधन में भी किया गया था.

एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे कई सवाल है जिसका बीजेपी को जवाब देना होगा. उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी उन पर (अजित पवार) और उनके गुट पर दवाब बनाने के लिए आरोप लगा रही था ये महज उनकी (बीजेपी) की ‘वॉशिंग मशीन’ स्कीम का ही एक हिस्सा था. बता दें कि विभागों के बंटवारे के तहत महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता दिलीप वल्से पाटिल को राज्य का सहकारिता मंत्री बनाया गया है. 

Maharashtra: अजित पवार गुट के नेताओं को मिला विभाग, शिंदे सरकार की पहली महिला कैबिनेट मंत्री को जानें

क्लाइट कास्त्रो ने सवाल किया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या बीजेपी सहकारी क्षेत्र में कथित घोटालों और भ्रष्टाचार का समर्थन करती है. बता दें कि विपक्षी दल अक्सर बीजेपी पर ‘वॉशिंग मशीन’ वाला तंज करते हैं. विपक्षी दलों का आरोप है कि जिन नेताओं की जांच एजेंसियां ​​जांच कर रही हैं, वे बीजेपी में शामिल होने के बाद चैन की सांस लेते हैं.

बता दें कि शिंदे सरकार में अजित पवार को वित्त और योजना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, धनंजय मुंडे को कृषि विभाग की कमान दी गयी है. हसन मुशरिफ को चिकित्सा शिक्षा, छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, धर्मराव अत्राम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, संजय बनसोडे को खेल, अदिति तटकरे को महिला और बाल विकास तथा अनिल पाटिल को राहत, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *