Fashion

Maharashtra budget 2024 Congress leader Vijay Wadettiwar attacks Eknath Shinde Government ANN


Congress on Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) का पांच दिवसीय बजट सेशन शुक्रवार (1 मार्च) को खत्म होने के बाद विपक्ष के नेता विजय वेटेड्डीवार (Vijay Wadettiwar) ने सीएम एकनाथ शिंदे पर पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र  सरकार का यह बजट ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ है. इस बजट में जितनी भी योजनाओं के लिए पैसा आवंटित करने की बात की गई है, उसका इस्तेमाल आने वाले चुनाव में होगा ऐसा हमे आशंका है.

विपक्ष के मुताबिक इस बजट में सिर्फ मोदी का गुड़गान किया गया है. किसानों को उनके फसल की दर सही नहीं मिल रही, लेकिन उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. बेमौसम बरसात से किसानों का नुकसान हुआ, उसपर राहत की कोई घोषणा नहीं की गई. हमने कई मुद्दों पर बात रखी, लेकिन कुछ भी सुना नहीं गया. पीएम मोदी के किसी भी गारंटी की बात नहीं हुई न ही उसपर कोई जवाब दिया गया. यह बजट भ्रष्टाचारियों के लिए था.

विजय वेटेड्डीवार ने लगाया ये आरोप
विजय वेटेड्डीवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बजट में योजनाओं के लिए जो धन पास किया गया है, उस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में खर्च किया जाएगा ऐसा हमे आशंका है. लूट और सिर्फ लूट की स्पर्धा इस सरकार में चल रही है. यह बजट दिशा भ्रमित था, मोदी पुराण के शिवा इस बजट सेशन में कुछ नहीं दिखा. महाराष्ट्र को बर्बाद करने के लिए इन तीनों लोगो की त्रिकुटी बनी है, लेकिन कौरवों की सेना के लिए महाआघाड़ी के पांडव काफी है. 

वहीं पांच दिन के बजट अधिवेशन के समाप्ति पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अंत में संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के इस बजट सेशन में जनता के लिए हमने अच्छे फैसले लिए हैं, जिसका देश को मजबूत बनाने में महाराष्ट्र का यह एक बड़ा योगदान है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ BJP विधायक का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, क्या है मामला?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *