Maharashtra BJP Will Organize State level Conference in Shirdi Amit Shah and JP Nadda Participate
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी गदगद है. राज्य में सत्तारूढ़ मोर्चे को शानदार चुनावी विजय दिलाने के बाद बीजेपी 12 जनवरी को शिरडी में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी. इसमें युवाओं के बीच संपर्क कार्यक्रम चलाने समेत विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की जाएगी.
पार्टी ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को जारी एक बयान में कहा कि शिरडी में होने वाले इस एक दिवसीय सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, 10000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
युवाओं पर केंद्रित नया अभियान होगा शुरू
महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरित युवाओं पर केंद्रित नया अभियान शुरू किया जाएगा. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. बयान के अनुसार भारी बहुमत से सत्तारूढ़ महायुति के सत्ता में लौटने के बाद पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का इस मौके पर अभिनंदन किया जाएगा.
महायुति ने 230 सीटों पर दर्ज की है जीत
बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीती थीं. इस चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था. एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी महायुति के अन्य दो घटक दल हैं. देवेंद्र फडणवीस सीएम बने तो वहीं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
वहीं, महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 15 दिसंबर को होगा और नए मंत्री नागपुर में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ लेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया को बताया कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:
कैबिनेट विस्तार से पहले महायुति का मंथन, CM देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे ने की बैठक