Fashion

Maharashtra BJP president Chandrashekhar Bawankule said We have support of people Maharashtra Assembly Election 2024


Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में बीजेपी के अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, सह-प्रभारी अश्विनी वैष्णव समेत अन्य नेताओं ने भाग लिया. इस दौरान महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उनकी पार्टी ने हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव में प्रदेश की कुछ सीटों पर हार के बावजूद उनकी पार्टी को लोगों का समर्थन बरकरार है. 

अधिवेशन को संबोधित करते हुए बावनकुले ने कहा, “लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रदेश में कुछ सीटों का नुकसान हुआ है, लेकिन उनका मतदाता आधार अब भी मजबूत बना हुआ है और इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.” उन्होने बताया, “देश में हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 1.33 करोड़ से अधिक वोट मिले थे  इस संख्या में बढ़ोतरी हुई है और बाद के विधानसभा चुनावों में, उन्हे 1,47,09,276 वोट मिले.”

उन्होने आगे बताया कि 2019 के आम चुनावों में, भाजपा को 1,49,12,139 वोट और 2024 के आम चुनावों में 1,49,13,914 वोट मिलना स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि लोगों के बीच भाजपा के लिए समर्थन अटूट है हालांकी पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में केवल नौ सीटें हासिल की है

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की सीटें 303 से घटकर 240 हो गईं हैं जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में यह 23 से घटकर नौ हो गई, लोकसभा चुनाव के परिणाम चार जून को घोषित किए गए थे. इस बीच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह बीमार हैं और इस कारण सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकेंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *