Fashion

Maharashtra BJP Candidate List Nitin Gadkari Nagpur Pankaja Munde Beed Sudhir Mungantiwar Chandrapur Ticket


Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज आने की संभावना है. विश्वस्त सूत्रों ने जानकारी दी है कि सोमवार रात दिल्ली में हुई बैठक में राज्य की 25 सीटों पर चर्चा हुई. खबर है कि नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीड से पंकजा मुंडे, चंद्रपुर से सुधीर मुनगंटीवार, जालना से मंत्री रावसाहेब दानवे के नाम पर चर्चा हुई.

आज आएगी बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट?
ABP माझा के अनुसार, बीजेपी ने इससे पहले 195 नामों की पहली सूची की घोषणा की थी. इसमें महाराष्ट्र के किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं था . इसके बाद आज दूसरी सूची जारी होने की संभावना है, जिसमें राज्य से 25 नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई बैठक में 2019 में जीतीं 23 सीटें और हारी हुई 25 सीटें यानी चंद्रपुर और बारामती पर चर्चा हुई. इन सीटों पर अब उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. 

नितिन गडकरी को मिलेगा टिकट?
खबर है कि नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीड से पंकजा मुंडे, चंद्रपुर से सुधीर मुनगंटीवार, जालना से रावसाहेब दानवे के नामों पर चर्चा हुई है. वहीं पुणे से मुरलीधर मोहोल, डिंडोरी से केंद्रीय मंत्री भारती पवार और भिवंडी से कपिल पाटिल के नाम की चर्चा है. चंद्रपुर की सीट पर सुधीर मुनगंटीवार को चुनावी रणभूमि में उतारा जा सकता है. बारामती सीट अजित पवार गुट को दिए जाने की संभावना है. 

जानकारी सामने आ रही है कि राज्य में बीजेपी ने करीब 34 सीटों पर दावा किया है. महागंठबंधन में शामिल शिवसेना शिंदे गुट को 10 से 12 सीटें और एनसीपी के अजित पवार गुट को 3 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है.

राज्य में सीट बंटवारे का पेंच अभी तक नहीं सुलझा है, लेकिन आज दिल्ली में अहम बैठक होगी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार मौजूद रहेंगे. इसलिए संभावना है कि राज्य में सीट आवंटन की समस्या आज सुलझ जाएगी.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: मुंबई-अहमदाबाद रूट को मिलेगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां देखें टाइम टेबल और स्टॉपेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *