Fashion

Maharashtra BJP Candidate List Ajit Pawar NCP Chhagan Bhujbal BJP Shiv Sena Meeting for Lok Sabha Election | Lok Sabha Election: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला कब? अजित गुट के विधायक छगन भुजबल बोले


Chhagan Bhujbal Statement: महाराष्ट्र में NDA गठबंधन के अंदर सीटों पर चर्चा जारी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना ने चुनावी तैयारियां भी तेज कर दी है. इस बीच सीटों पर कहां पेंच फंस गया है इसपर अजित गुट के नेता छगन भुजबल ने जानकारी दी है.

क्या बोले छगन भुजबल?
अजित गुट के एनसीपी विधायक छगन भुजबल ने कहा, सीट शेयरिंग पर जल्द से जल्द फैसला होगा. पीएम मोदी का सपना है इस बार 400 पार. उस पर हम भी लगे हैं. जीत की तैयारी जारी है. महायुति (बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना) की बैठक जारी है. यह तीन जो हमारे गुट हैं कौन कहां से लड़ेगा, कौन से मतदार संघ में कौन चुनकर आ सकता और किसका पार्टी उम्मीदवार मजबूत होगा… उसका जायजा लिया जाएगा, जिसको लेकर हमने भी बैठक की है.

भुजबल ने आगे कहा, अमित शाह के नेतृत्व में काम किया जायेगा. बैठक हो रही है और बातचीत जारी है. इस बीच उन्होंने एनसीपी की नाराजगी पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, एनसीपी बिल्कुल नाराज नहीं है. सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी है तो कैसी नाराजगी, अभी तो बातचीत चल रही है. हमें पता है जहां-जहां एनसीपी की ताकत है वहां-वहां हमें जगह मिलेगी और हम जीतकर आयेंगे. कोई पेंच नहीं अटक रहा है, जो अंदर बैठे हैं. जो चर्चा कर रहे हैं वो हमें पता है.

बता दें, देश के गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की रैलियों में हिस्सा लिया और पार्टी के नेताओं से मिले. अमित शाह का जलगांव में एक भाषण भी हुआ जहां उन्होंने वंशवाद को लेकर शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: MVA में उद्धव ठाकरे ने दिखाई अपनी ‘पावर’, गठबंधन नया लेकिन सीटों की संख्या नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *