Maharashtra Assembly Winter Session 2023 MVA Leaders Demonstrated On Farmers Issue Like Farm Loan Waiver And MSP
Maharashtra Assembly Winter Session 2023: महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन गुरूवार को विपक्ष ने कृषि कर्ज माफी, धान की फसल पर बोनस और कपास व सोयाबीन के लिए अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग करते हुए यहां विधान भवन में प्रदर्शन किया. शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार नीत धड़े और कांग्रेस समेत महा विकास आघाडी (एमवीए) के वरिष्ठ नेताओं ने संतरे और कपास से बनी मालाएं पहनकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
किसानों से जुड़े मुद्दे हावी रहे
उन्होंने कर्ज माफी, धान की फसल पर 1,000 रुपये के बोनस और कपास तथा सोयाबीन के लिए क्रमश: 14,000 रुपये और 18,000 रुपये की एमएसपी के रूप में किसानों को तत्काल राहत देने की मांग की. महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने की संभावना है. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों पर बेमौसम बारिश की मार पड़ी है जबकि लाखों किसानों को कपास और सोयाबीन के लिए उचित एमएसपी नहीं मिल रही है. वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘सरकार केवल ‘पंचनामा’ (सर्वेक्षण) और घोषणाएं कर रही है. हम किसानों के खाते में निधि चाहते हैं न कि घोषणाएं.’’
क्या बोले MVA के नेता?
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, एनसीपी नेता जयंत पाटिल और अनिल देशमुख तथा कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण और बालासाहेब थोराट समेत एमवीए के अन्य नेताओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया. दानवे ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों पर गंभीर असर पड़ा है. उन्होंने किसानों के लिए कर्ज माफी की मांग की. इस बीच, कस्बा पेठ से विधायक और कांग्रेस नेता रविंद्र धनगेकर ने मादक पदार्थ तस्कर ललित पाटिल से संबंध रखने वाले ‘‘मंत्रियों’’ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने पुणे के ससून हॉस्पिटल के पूर्व डीन संजीव ठाकुर की गिरफ्तारी की भी मांग की.
ललित पाटिल एक्स-रे के लिए अस्पताल लाए जाने के बाद दो अक्टूबर को वहां से फरार हो गया था जिसके बाद नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. जांच से पता चला कि पिछले साल मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार पाटिल अस्पताल से मादक पदार्थ तस्करी का अपना गिरोह चला रहा था. उसे बाद में कर्नाटक में गिरफ्तार कर लिया गया था. पुणे पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण देवकाते को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: इस महिला के आगे यमराज की भी नहीं चली, 16 महीने में 5 हार्ट अटैक, फिर भी जिंदा, डॉक्टर भी हैरान