Fashion

Maharashtra Assembly Monsoon Session Ajit Pawar Sharad Pawar Eknath Shinde Devendra Fadnavis Face To Face After Rebellion In NCP


Maharashtra Assembly Monsoon Session: शिवसेना के बाद एनसीपी में फूट के बाद आज से महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. विपक्ष अपर्याप्त बारिश, महंगाई से परेशान किसानों जैसे मुद्दों पर सरकार को उलझाने की कोशिश करने जा रहा है. एबीपी माझा में छपी एक खबर के अनुसार, विधानमंडल के बजट सत्र में विपक्ष के नेता रहे अजित पवार अब सत्ता में आ गये हैं. उनके पास वित्त मंत्री का कार्यभार है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने पिछले सत्र में बजट की आलोचना की थी.

अजित पवार के सत्ता में आने कितना पड़ेगा फर्क?
अब, उन्हें आलोचना वाले बजट को लागू करना होगा. राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. यह सत्र 17 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा. NCP के विभाजन के बाद कैसी होगी हॉल की तस्वीर? क्या NCP विधायक अजित पवार को किनारे रखेंगे? राज्य ने भी इस पर ध्यान दिया है. सुबह 11 बजे विधानसभा और दोपहर 12 बजे विधान परिषद शुरू होगी. 

NCP के किस गुट के पास कितने विधायक 
एनसीपी में फूट के बाद यह खुलासा नहीं हुआ है कि कितने विधायक किस गुट के हैं. उन्होंने दावा किया कि अजित पवार गुट के साथ 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. जयंत पाटिल ने कहा कि हमारे पास 19 विधायक हैं. जितेंद्र आव्हाड ने पत्र दिया है कि 9 मंत्रियों को छोड़कर बाकी विधायकों को विपक्षी दल में बैठाने की व्यवस्था की जाए. तो आज साफ हो जाएगा कि कितने विधायक किसके गुट के हैं. आव्हाड ने व्हिप जारी किया है.

क्या कांग्रेस दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष पद का दावा करेगी?
अजित पवार के सत्ता में आने के बाद बदले समीकरण के मुताबिक कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा करेगी. बालासाहेब थोराट ने साफ कहा है कि कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष के नेता पद पर दावा करेगी.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: NCP या कांग्रेस, कौन है नेता प्रतिपक्ष का दावेदार? जयंत पाटिल बोले- ‘जो लोग हमें छोड़कर…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *