News

Maharashtra Assembly Elections 2024 Who will be the face of the Chief Minister from Mahayuti Amit Shah gave answer | कौन होगा महायुति से मुख्यमंत्री का चेहरा? अमित शाह ने किया बड़ा खुलासा, बोले


Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र में भाजपा का घोषणापत्र जारी कर दिया. इस दौरान उनके साथ  डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. 

इस दौरान उनसे महाराष्ट्र में महायुति के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी सवाल किया गया था. जिसका हंसकर जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम शरद पवार जी को कोई मौका नहीं देंगे.

अमित शाह ने बताया कौन होगा मुख्यमंत्री पद का चेहरा

मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अमित शाह ने कहा, “अभी महाराष्ट्र में महायुती सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. वो अभी मुख्यमंत्री हैं. चुनाव के बाद तीनों पार्टी एक साथ बैठेंगी और इस पर फैसला करेंगे. हम शरद पवार जी कोई भी मौका नहीं देंगे.”

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वह वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें?  क्या कांग्रेस का कोई नेता बाला साहब ठाकरे जी के सम्मान में दो वाक्य बोल सकता है? अंतर्विरोध के बीच में अघाड़ी की सरकार बनाने का स्वप्न लेकर जो लोग निकले हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता जान ले तो अच्छा होगा.”

‘हम हमारे संकल्पों को सिद्ध करते हैं’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लालच में तुष्टिकरण की हैं, विचारधाराओं का अपमान करने वाली हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली हैं. उन्होंने आगे कहा, “भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं. केंद्र हो या राज्य, जब हमारी सरकार बनती है, तो हम हमारे संकल्पों को सिद्ध करते हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *