Maharashtra Assembly Elections 2024 RSS program ready for elections devendra fadnavis BJP
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ हुआ है. इसी बीच एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) राज्य में बड़े पैमाने पर जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करने की प्लानिंग कर रहा है. हरियाणा चुनाव में भी RSS ने इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए थे. इसका फायदा बीजेपी को हुआ था.
RSS के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, राज्यभर में मतदाता जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए 300,000 से अधिक छोटी बैठकें आयोजित की जाएगी. इस रणनीति में आरएसएस एक सुव्यवस्थित मशीनरी के रूप में काम करेगा. सूत्रों ने बताया कि RSS इस अभियान के लिए तीन बड़े कार्यक्रम में आयोजित करेगा.
‘सविंधान सम्मान’
लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने संविधान बचाओ का नारा दिया था. इससे बीजेपी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था. इसके जवाब में आरएसएस संविधान सम्मान” नामक एक विशाल अभियान शुरू करने जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगों को यह बताने का होगा कि कैसे कांग्रेस ने बार-बार संविधान का अपमान किया है. इसके अलावा वो कैसे समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ मुश्किलें का खड़ी कर रहे हैं.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “जब आप सविंधान के खिलाफ जा रहे हैं तो आप उसे बचाने की बात कैसे कर रहे हैं. कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब अंबेडकर की शिक्षाओं का सम्मान नहीं किया.बाबा साहेब अंबेडकर की शिक्षाओं का कभी सम्मान नहीं किया.
‘लोकमत परिष्कर’
लोकमत परिष्कर कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत करने पर होगा. इस कार्यक्रम में RSS उम्मीदवारों के अच्छे और बुरे पहलुओं के बारे में बात करेगा. इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों पर भी बात की जाएगी.
‘सजग बनो’
इस दौरान सजग बनो कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. इसमें RSS लोगगों से वोट डालने से पहले सावधानी से एक बार चिंतन करने का आग्रह करेगा. इस दौरान लोकतंत्र की पवित्रता बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा. RSS हरियाणा में मिली सफलता को दोहराने की कोशिश कर रही है. इसके लिए RSS ने महाराष्ट्र में अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से 50,000 से अधिक छोटी बैठकें और जनसंपर्क प्रयास शुरू कर दिए हैं.