Maharashtra Assembly Elections 2024 Congress Nana Patole on Seat Sharing MVA ann
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से महाविकास आघाडी में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासी हल्कों में चर्चा तेज हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई नहीं है. जनता के अधिकर की लड़ाई है. यही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
दरअसल, मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेनिथला और सांसद व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाना पटोले ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “जो लोग शिवाजी महाराज के नाम पर भी भ्रष्टाचार कर सकते हैं, उनकी प्रतिमा खराब कर सकते हैं, अंबेडकर विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं. ऐसे लोगों से महाराष्ट्र को बचाना ही हमारा धर्म है और इसी आधार पर हम आगे बढ़ेंगे.”
‘कोई बड़ा और छोटा भाई नहीं’
नाना पटोले ने आगे कहा, “नाना पटोले ने कहा कि हमारे गठबंधन में सीटों का बंटवारा अच्छे से हो जाएगा. हमारे में कोई छोटा और बड़ा भाई नही है. महाराष्ट्र में किसान परेशान है. राज्य में भ्रष्टाचारी और लुटेरी सरकार है. नरेंद्र मोदी और बीजेपी किसान विरोधी है. राज्य के किसानों से मेरा आह्वान है कि भ्रष्टाचारियों को सत्ता से बाहर निकालने में हमारी मदद करे. नालायक और किसान विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ने में हमारी मदद करे. कानून व्यवस्था खत्म है. कल बदलापुर स्टेशन पर गोली चली.”
‘महाराष्ट्र की जनता चाह रही परिवर्तन’
वहीं विधानसभा चुनाव के संदर्भ में बात करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेनिथला ने बताया, “अब तक हम लोगों ने 172 विधानसभा सीटों का रिव्यू लिया है. महाराष्ट्र की जनता परिवर्तन चाहती है. महाराष्ट्र के मौजूदा हालात देखकर मैं ये बता सकता हूं कि हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था हाशिये पर है. राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. जनता समय का इंतेजार कर रही है. चुनाव का ऐलान जल्द से जल्द होना चाहिए.”
चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक
रमेश चेनिथला और नाना पटोल के नेतृत्व में दादर में तिलक भवन में मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद रमेश चेनिथला ने कहा कि हमने राज्य की कुल 288 सीटों में से 172 विधानसभा के सीटो का रिव्यू कर लिया है. बाकी बचे हुए विधानसभा सीटों का रिव्यू 25 सितंबर तक कर लिया जाएगा. इस दौरान चेनिथला ने दावा किया कि महाराष्ट्र में परिवर्तन की लहर है.