Fashion

Maharashtra Assembly Election Result 2024 Eknath Shinde faction Shiv Sena leader Sanjay Shirsat On Mahayuti CM Face ANN


Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि इस बार की कैबिनेट में नए चेहरे दिखाई देंगे. उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा कि 30 तारीख तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा.

शिंदे गुट के नेता शिरसाट ने कहा, ”हर पार्टी के विधायक अपने नेता को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं लेकिन फैसला तीनों दलों के शीर्ष नेता मिलकर लेंगे. जिस दिन शपथग्रहण समारोह होगा, उस दौरान कुछ कैबिनेट के मंत्री भी शपथ लेंगे. इसकी वजह यह है कि अधिवेशन की तारीख नजदीक है और उस समय बहुत काम होता है, इसके लिए मंत्री होना अनिवार्य है.”

मंत्रियों की रिपोर्ट कार्ड शीर्ष नेताओं के पास- शिरसाट

उन्होंने आगे कहा, ”मुख्यमंत्री ने हर मंत्री के काम को देखा है. कौन लायक है और किसे बदलने की ज़रूरत है, इस पर नज़र है. पूरी रिपोर्ट कार्ड शीर्ष नेताओं के पास है और इसी वजह से इस बार की कैबिनेट में कई नए चेहरे दिखेंगे. कर्जत जामखेड़ विधानसभा में जो कुछ राम शिंदे के साथ हुआ जैसा कि आरोप लगाए गए हैं, वो गंभीर है और इस बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर सकते लेकिन वरिष्ठ नेता ज़रूर कुछ करेंगे.”

शिंदे गुट की नेता शीतल म्हात्रे ने किसे कितने नंबर दिए?

उधर, शिवसेना (शिंदे) की नेता शीतल म्हात्रे ने ABP न्यूज़ से बातचीत करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, ”अगर मुझे परफॉर्मेंस का नंबर देना होगा तो मैं तीनों शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार को दस में से दस नंबर दूंगी. शायद सभी नेताओं की इसी तरह के बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने में देरी हो रही है.”

महायुति में इस बार भी सरप्राइज मिलने की उम्मीद-शीतल म्हात्रे

म्हात्रे ने आगे कहा, ”महायुति में हमेशा सरप्राइज मिला है, इसी वजह से इस बार भी कई सरप्राइज मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बार के कैबिनेट में कई नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है. मुख्यमंत्री के पास हर मंत्री का रिपोर्ट कार्ड है जो तय करेगा कि उनका मंत्री पद रहेगा या जाएगा. इतनी भव्य जीत हुई है इस वजह से अब जब भी शपतविधि का कार्यक्रम होगा वो उसी भव्य जीत की तरह भव्य होगा.”

NCP का महायुति में गठबंधन धर्म का पालन ना करने के BJP नेता और शिवसेना नेता के आरोप पर म्हात्रे ने कहा कि इस बात की सूचना ज़रूर शीर्ष नेताओं को दी है और आगे इसमे क्या किया जा सकता है, उसका निर्णय लिया जाएगा. 

बता दें कि शनिवार (23 नवंबर) को जारी नतीजों में महायुति गठबंधन को 230 सीटों पर शानदार जीत मिली है. वहीं, महाविकास अघाड़ी को महज 46 सीटों पर सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: अगर एकनाथ शिंदे फिर से CM बने तो महायुति पर क्या असर होगा? यहां समझें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *