Maharashtra Assembly Election 2024 Uddhav Thackeray bag checking video getting viral shiv sena eknath shinde
Maharashtra Assembly Election 2024 Latest News: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां का सियासी पारा गर्म होता जा रहा है. कुछ ऐसी ही सियासी गर्माहट सोमवार को यवतमाल जिले में तब देखने को मिली जब चुनाव अधिकारियों ने शिवसेना उद्धव गुट के मुखिया और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बैग की जांच शुरू कर दी.
इस दौरान उद्धव ठाकरों की उन अधिकारियों से हॉट टॉक भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को बैग तो चेक करने दिया, लेकिन इनस दौरान गुस्से में उनसे कई सवाल भी किए. यही नहीं, उद्धव ठाकरे ने खुद इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया.
क्या है मामला?
दरअसल, उद्धव ठाकरे सोमवार को चुनाव प्रचार करने के लिए यवतमाल जिले पहुंचे थे. यहां के वानी हेलीपैड पर जब उद्धव ठाकरे का हेलिकॉप्टर उतरा तो वहां खड़े चुनाव आयोग के ऑफिसर ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की. इसके बाद अफसरों ने उद्धव ठाकरे से जांच के लिए उनका बैग मांगा. इस बात से वह नाराज हो गए. उन्होंने बैग तो दे दिया, लेकिन कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.
डॉ. बाबासाहेबांनी लिहिलेल्या संविधानात सगळ्यांना समान न्याय हे आम्ही मानतोच.पण यंत्रणांना हाताशी धरुन लोकशाहीला पायदळी तुडवून हुकुमत गाजविणाऱ्या दिल्लीश्वरांनी मात्र त्या संविधानाचा सगळ्याच पातळ्यांवर अवमान करायचा ठरवलं आहे.
आज उद्धवसाहेबांच्या सामानाची वणी येथे काही… pic.twitter.com/XyM53sKOsy
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) November 11, 2024
खुद रिकॉर्ड करने लगे वीडियो
उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा कि वे सत्ता पक्ष के नेताओं की भी जांच करें और तलाशी का वीडियो शेयर करें. उद्धव ने अफसरों से कहा, “क्या उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के बैग की भी तलाशी ली है. क्या वे महाराष्ट्र में रैलियों के लिए दौरे के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की भी तलाशी लेते हैं.” यही नहीं, उद्धव ने बहस के दौरान अफसरों से कहा, “तुम अभी मेरा बैग खोलो, मैं तुम्हें खोलूंगा.”
उद्धव ठाकरे ने किए ये सवाल
उद्धव: आपका नाम क्या है? कहां के रहने वाले हो?
ऑफिसर: अमरावती
उद्धव: अभी तक किसकी-किसकी बैग चेक की? मेरा BAG चेक करो ठीक है लेकिन हमारे पहले किस-किसका बैग चेक किया? कौन-कौन से राजनेता का बैग चेक किया है?
ऑफिसर: नहीं सर, किसी का नहीं किया है. चार महीने में आप पहले हैं.
उद्धव: चार महीने में किसी का चेकिंग नहीं किया, पहला ग्राहक मैं मिला. हमारा बैग चेक करो, मैं कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन आपने शिंदे का बैग चेक किया क्या? फडणवीस का बैग? अजित पवार का चेक किया क्या? मोदी और अमित शाह का चेक किया क्या?
ऑफिसर: अभी तक आए नहीं.
उद्धव: आते तो चेक करते? मुझे वीडियो आना चाहिए. ठीक है मेरा बैग चेक करो, वीडियो मैं रिलीज करता हूं, जो खोलना है उसे खोलो. चेक करो, बाद में मैं आपको खोलता हूं. गारमेंट देख लो. आप इंसान हो, मुझे अमित शाह और मोदी का बैग चेक करते वक्त का एक विडियो भेजना, मेरा नाम उद्धव ठाकरे है. बताओ न तुम्हारा नाम क्या है, कहां रहते हो?
उद्धव: मध्य प्रदेश, गुजरात के नहीं हो न? चलो महाराष्ट्र में चेक करने के लिए भी बाहर के लोग हैं. चलो धन्यवाद!
ये भी पढ़ें