News

Maharashtra Assembly Election 2024 Survey Shocking BJP Shiv Sena NCP Know which Party is Leading | इस चुनावी राज्य में मुंह की खाएगी BJP? चौंका रहे ताजा सर्वे, जानें


Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए माहौल बनना भी शुरू हो चुका है. सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों की तीखी बयानबाजी भी जारी है तो दिग्गज नेताओं की एक-दूसरे से मुलाकातें भी हो रही हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. इन सब के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर दो सर्वे सामने आई हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं.

पहला सर्वे जनसत्ता की वेबसाइट पर छपा है, जिसमें दावा किया गया है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को लेकर एक अंदरूनी सर्वे किया है. इस सर्वे में बीजेपी को 55 से 65 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं जिसमें से सिर्फ 55 से 65 सीटें ही बीजेपी जीत सकती है. इससे पहले 2019 में भगवा पार्टी ने 105 और 2014 में 122 सीटें जीती थीं. इन नंबर्स को देखें तो बीजेपी के लिए ये सर्वे चिंता का विषय है.

सर्वे ने बीजेपी के माथे पर खींची चिंता की लकीरें

इस सर्वे को लेकर बीजेपी खासी चिंतित नजर आ रही है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बीजेपी के सहयोग से सरकार में फिर से लौटने का पूरा भरोसा है. इसी सर्वे में महाविकास अघाड़ी को अच्छी खासी सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

दूसरे सर्वे में भी मिल रही कड़ी टक्कर

इसके अलावा दूसरा सर्वे नवभारत टाइम्स ने पब्लिश किया है. इस सर्वे को राजनीतिक विश्लेषक दयानंद नेने ने नवभारत टाइम्स के लिए किया है. हालांकि इसे मुंबई की 36 सीटों पर किया गया है. जिसमें अगस्त के महीने में एमवीए को 17 सीटें और महायुति को 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, जून के महीने में एमवीए को 18 और महायुति को 16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

2019 में इन सीटों पर क्या था नतीजा?

इन सीटों पर 2019 में महायुति ने 19, बीजेपी ने 11, कांग्रेस ने 4, एनसीपी ने 1 और सपा ने एक सीट जीती थी. इन सर्वे के अनुमानों पर गौर करें तो पता चलता है कि इस बार विपक्षी गठबंधन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार होगी और महाविकास अघाड़ी गठबंधन की धमाकेदार जीत होगी.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र से दिल्ली क्या करने आ रहे CM एकनाथ शिंदे? चुनाव से पहले बढ़ा दी सियासी हलचल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *