Maharashtra Assembly Election 2024 Shiv Sena candidate Eknath Shinde Mahim Sada Sarvankar appealed to Raj Thackeray for support ann
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की माहिम विधानसभा सीट सबसे हॉट बन गई है. यहां से मनसे ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है. वहीं अब शिवसेना एकनाथ शिंदे के यहां से प्रत्याशी उतारने के बाद यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इस बीच शिंदे गुट के उम्मीदवार सदा सर्वणकर ने सोशल मीडिया पर इमोश्नल पोस्ट किया है.
सदा सर्वणकर ने एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं चालीस साल से शिवसेना का कार्यकर्ता हूं. हम अपनी मेहनत और पसीने से तीन बार माहिम के विधायक बने. अगर बालासाहेब होते तो वे मुझसे मेरे रिश्तेदारों के लिए सीट छोड़ने के लिए नहीं कहते. दादर-माहिम में उनके पचास रिश्तेदार रहते हैं, लेकिन उन्होंने मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया. वे कार्यकर्ता की भावना को संजोने वाले नेता थे.”
मी चाळीस वर्षापासून शिवसेनेचा कार्यकर्ता आहे. आम्ही आमच्या कष्टाने आणि घामाने तीन वेळा माहिमचा आमदार झालो.
बाळासाहेब असते तर त्यांनी मला आपल्या नातेवाईकांसाठी सीट सोडायला सांगितलं नसतं. त्यांचे पन्नास नातेवाईक दादर – माहिम मध्ये राहतात पण उमेदवारी त्यांनी माझ्यासारख्या सामान्य…
— Sada Sarvankar (@misadasarvankar) October 30, 2024
‘मेरे साथ अन्याय नहीं करें’
उन्होंने आगे लिखा, “एकनाथ शिंदे साहब को देखिए, भले ही उनका बेटा तीन बार सांसद रहा हो, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को केंद्र में मंत्री नहीं बनाया, बल्कि एक वफादार शिवसैनिक को वह मौका दिया. मैं राज साहब से अनुरोध करता हूं कि मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय न करें. मुझे अपना समर्थन दें.”
माहिम सीट पर हुआ त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि मुंबई की माहिम सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. यहां से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने माहिम से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को मैदान में उतारा है, जबकि महेश सावंत मुंबई में इस सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हैं.
राज ठाकरे की मनसे, महायुति का हिस्सा नहीं है, जिसमें बीजेपी, शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल है, लेकिन इस साल हुए लोकसभा चुनाव में इसने सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें
Exclusive: ‘महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सबसे भरोसेमंद चेहरा’, बेटे आदित्य ठाकरे ने किया दावा