News

Maharashtra Assembly Election 2024 RSS chief Mohan Bhagwat casting his vote at a polling booth in Nagpur


Maharashtra Assembly Election 2024: आज 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है. राज्य के 288 विधानसभा सीटों पर 1 ही चरण में मतदान किए जा रहे हैं. इस मौके पर नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह सुबह मतदान किया. नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में मोहन भागवत ने वोट डाला. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद मोहन भागवत ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक को इसको करना चाहिए. इसलिए मैं बाकी सब काम बाद में करता हूं. मैं उत्तरांचल में था मैं एक दिन का कार्यक्रम कम करके यहां वोट डालने आया हूं. मतदाताओं को मतदान देना चाहिए.

नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह सुबह मतदान करने के बाद स्याही लगी उंगली भी मीडिया के सामने दिखाई. इससे पहले देश के प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए लोगों से अपील की उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं. इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें.

ये भी पढ़ें:  Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: महाराष्ट्र में 288 तो झारखंड में 38 सीटों पर चल रहा मतदान, BJP का दावा- दोनों राज्यों में बनेगी हमारी सरकार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *