Fashion

maharashtra assembly election 2024 ramdas athawale writest chandrashekhar bawankule for seat sharing ann


Maharashtra News: आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सामने अपनी मांग रख दी है. अठावले ने महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) को चिट्ठी लिखी है जिसमें 12 सीटें मांगी हैं. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीट है. यहां एनडीए की सहयोगी पार्टियां बीजेपी,एनसीपी, शिवसेना और आरपीआई साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. टिकट बंटवारे पर अभी चर्चा चल रही है.  

रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई ने चिट्ठी लिखकर मुंबई की कुछ सीटों पर भी दावेदारी की है. इनमें शिवाजीनगर, मलाड और धारावी शामिल है. कुछ दिन पहले अठावले का बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें कम से कम 10-12 सीटों पर लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि आरपीआई विदर्भ में तीन से चार सीटें मांगेगी.

धारावी और मलाड में कांग्रेस, शिवाजीनगर सीट पर बीजेपी का कब्जा
मुंबई में कुल 36 विधानसभा सीटें हैं. शिवाजीनगर विधानसभा सीट से बीते दो चुनाव से बीजेपी का दबदबा है. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि बीजेपी यह सीट आरपीआई को देती है या नहीं. वहीं, मलाड पश्चिम सीट पिछले तीन चुनाव से कांग्रेस जीतती आ रही है. यहां से असलम शेख 15 वर्षों से विधायक हैं. धारावी पर भी कांग्रेस का दबदबा रहा है. 2004 से यह सीट कांग्रेस के पास है.

महायुति में 80 सीटों पर चल रही बातचीत 
सत्तारूढ़ महायुति में अब तक सीटों के बंटवारे की फाइनल तस्वीर सामने नहीं आई है. गठबंधन के घटक दल ने 80 सीटों पर दावेदारी की है. बीते दिनों मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने जानकारी दी थी कि केवल 80 सीटों पर चर्चा बाकी रह गई है. क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास पहले से ही 208 विधानसभा सीट है जिनपर चर्चा की कोई जरूरत नहीं है. आशीष शेलार के बयान के बाद भी महायुति में सीट साझेदारी पर सस्पेंस बरकरार है. 

ये भी पढ़ें- बारामती की दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ पुणे में कुल 11 लोगों ने किया था गैंगरेप, पुलिस का खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *